Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्रेस क्लब भगवानपुर ने मनाया हर्षोंहल्लास के साथ पत्रकारिता दिवस, कार्यक्रम में पहुंचे सांसद निशंक,, प्रेस क्लब कार्यालय के लिए नगर पंचायत बोर्ड ने किया प्रस्ताव पास,,सुबोध राकेश

News1express:

भगवानपुर,,प्रेस क्लब भगवानपुर की टीम ने राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस बड़ी हर्षो हल्लास के साथ मनाया गया जिसकी अध्यक्षता सम्राट सैनी ने की। संचालन वरिष्ट पत्रकार धीर सिंह ने किया कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने गणेश शंकर विद्यार्थी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए प्रेस क्लब अध्यक्ष राव अकरम,लियाकत कुरैशी,धीर सिंह आदिल राणा आदि क्लब के सभी सदस्यों ने अतिथियों को बुके व शॉल उढ़ाकर स्वागत किया।सभी ,
पत्रकारों ने पत्रकारिता दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक बताया

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा भगवानपुर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर उनके भवन निर्माण को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी जबकि जबकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निशांक ने अपने मुख्यमंत्री  कार्यकाल के दौरान प्रेस क्लब कार्यालय के भवन निर्माण को लेकर 5लाख रुपया दिया था। पत्रकार शमशाद ने कहा की जिस तरह कपड़े पर प्रेस करने से दबाव डालने से उस कपड़े के सलवट खुल जाते है और उस पर चमक आ जाती है इसी तरह पत्रकार भी यदि अपनी लेखनी से सही प्रेस करे तो सच्चे पत्रकार की भी चमक कही ज्यादा होगी और पीड़ितों का विश्वास बना रहेगा। पत्रकार सूरज ने कहा की पत्रकार जनता और सरकार के बीच की कड़ी होती है को पत्र के माध्यम से अपनी अपनी लेखनी के माध्यम जनता की बात सरकार तक पहुचाते है सच्चाई को उजागर करना ही सच्ची पत्रकारिता हे
डॉ, जिसान अली ने कहा की पत्रकार बिना किसी लालच के पत्रकारिता के द्वारा समाज सेवा में लगे रहते उन्होंने news की परिभाषा भी बताई उन्होंने कहा की शिक्षा के बिना आदमी अंधे के समान होता है उन्होंने सभी से अपील की सबसे पहले अपने बच्चो को शिक्षित करे क्योंकि शिक्षा के बिना इंसान के जीवन में अंधेरा छाया रहता है कार्यक्रम में पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता प्रेमा सिंह ने दोहों,कविता के माध्यम से पत्रकारिता के बारे में समझाया।

विधायक ममता राकेश

ने कहा की पत्रकार साथी तमाम मुसीबत को सहन करते हुए हमारी आवाज उठाते हे उन्होंने कहा की शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों की पेंशन कराई जाएगी।उन्होंने कहा की कलम की ताकत फर्श से उठाकर अर्श तक ले जाती है।

वीरेंद्र सैनी ने कहा सबसे पहले पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी ने हीं पत्रकारिता का झंडा उठाया और अंग्रेजों के डंडे दिखाए उन्होंने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से अंग्रेजों की जुल्म को जगह-जगह तक पहुंचाया उन्होंने कहा पत्रकार निस्वार्थ भाव से सच्चाई को उजागर करते हैं हालांकि उन्हें कुछ सुनने को भी मिलता है कलम में ताकत है अंग्रेजी भाषा में कलम से ही डरता था। पत्रकार का विशेष महत्व देश के विकास के लिए होता है कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश ने कहा की पत्रकार बंधु जनता की पीड़ा को हर मुश्किल में उठाने का काम करते हैं उन्होंने कहा उन्होंने कहा बहुत सारी चीजें ऐसी है जिसे सरकारी प्रतिनिधि तक पहुंचाता है उन्होंने सभी पत्रकारों से आ गए क्या की सच्चाई पर अपनी कलम को जिम में रखते हो उन्होंने कहा नगर पंचायत के बोर्ड बैठक में प्रेस क्लब कार्यालय के लिए प्रस्ताव पास कर दिया गया।

झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्नवाल ने कहा मैंने पहले से ही ब्लॉक प्रांगण में प्रमुख के कार्यालय के साथ-साथ पत्रकारों के बैठने की भी व्यवस्था कर दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदेश सैनी ने कहा कि पत्रकार को सच्चा लिखने के लिए हचकोले खाने पड़ते हैं पत्रकारों पर आरोप-प्रत्यारोप लगते हैं लेकिन सच्चा पत्रकार हुई है जो इन सब का सामना करते हुए अपनी कलम को सच्चाई की ओर चलाएं

%d bloggers like this: