झबरेड़ा,, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसारअपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस अपराधियों को प्रतिदिन कैच कर रही हे झबरेड़ा पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चोरी करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की हे।थाना अध्यक्ष झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया की वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशानुसार झबरेड़ा पुलिस मोटर साइकिल चुराने वाले अपराधियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए नए नए सर्विलांस का तरीका अपनाया जिससे झबरेड़ा पुलिस ने अलग स्थानों से मोटर बाइक चुराने वाले 4 शातिर अपराधीयो के गिरेबां तक पहुंच गई। उन्होंने बताया की गुप्त सूचना पर काम करते हुए पुलिस टीम ने बीते रोज कुन्जा रोड भट्ठे के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार चार संदिग्धों..विशाल ऊर्फ विशु तथा विक्की निवासी बेहेडकी थाना झबरेड़ा,राजन निवासी बरवाला मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुंजा रोड इकबालपुर व नितिन निवासी हाशिमपुरा देवबंद को गिरफ्तार किया जिनकी निसान देही पर ग्राम बेहड़की सेदाबाद से 10 किमोटरसाइकिल बरामद की उन्होंने यह भी बताया कि कुल 12 मोटरसाइकिलों में 02 थाना झबरेड़ा से 03कोतवाली रुड़की से01कोतवाली मंगलौर से 01 थाना नागल से चुराई गई है शेष 05 मोटरसाइकिल की जानकारी की जा रही है नशे के आदि अभियुक्त मोटरसाइकिल को सस्ते दामों में बेचकर अपना खर्चा चलाते थे।
पुलिस टीम में शामिल
1.SO झबरेड़ा धर्मेन्द्र राठी
1.उ0नि0 मनोज कुमार
2.उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
3.का0 नसीबुद्दीन
4.का0 मुकेश
5.का0 देवेश
6.का0 रणवीर
7.का0 सुनील कुमार
8.का0 बसंत कुमार
9.का0 महिपाल CIU रुड़की
10.का0 रविंद्र खत्री CIU रुड़की

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन