Tahelka news

www.tahelkanews.com

आबकारी विभाग ने किया 1,750 लहन नष्ट,,ओवर रेटिंग शराब बेचने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही,,प्रभा शंकर मिश्रा

News1express:

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देशन में टीम ने किया 1750किलो लहन नष्ट 20 लीटर कच्ची शराब की बरामद।

हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा निर्देशानुसार आबकारी टीम ने ग्राम दिनारपुर के सत्तोपीर नाले में करीब 1750किलो ग्राम लहन नष्ट किया साथ ही साथ मौके से कच्ची शराब भी बरामद की।: उन्होंने कहा की कच्ची शराब बनाने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायगा चाहे वो पाताल में भी कच्ची शराब बनाने का कार्य करता हो कहा की उक्त माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।साथ ही ओवर रेटिंग की शिकायतिलने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी प्रत्येक सरकारी शराब की दुकान में रेट लिष्ट लगाने के आदेश दिए जा चुके हे।

आबकारी टीम में  इंस्पेक्टर शेलेंदर उनियाल व उनकी टीम शामिल रही।

%d bloggers like this: