Tahelka news

www.tahelkanews.com

चंद घंटों में ही गुमशुदा 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलाया,,बाइक चोर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार

चंद घंटों में ही गुमशुदा 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

कलियर,,पुलिस ने चंद घंटों ही में ही गुमशुदा हुए 4 वर्षीय बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया परिजनों ने बच्चों को देखकर राहत की सांस ली।

थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 4 वर्षीय बच्चा दरगाह क्षेत्र से गुम हो गया था जिसकी सूचना परिजनों ने थाने पर दी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हरिद्वार रुड़की तथा एक टीम ने लोकल क्षेत्र में बच्चे की तलाश शुरू की उन्होंने बताया गुमशुदा बच्चे को  धनौरी पुल के पास से रोते बिलखते लावारिस हालत में बरामद किया उन्होंने बताया कि बच्चे का नाम हैदर पुत्र रियाज निवासी घनौली थाना मालपुरा जिला आगरा को उसके पिता की सुपुर्दगी  कर दिया पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी उप निरीक्षक राम अवतार मुख्य आरक्षी जमशेद अली महिला होमगार्ड डिंपल मेला होमगार्ड कृष्णा शामिल रही

झबरेड़ा समाचार

थाना झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी दी है बाइक चोरी मामले में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसे लेकर बीते रोज चेकिंग अभियान चलाया गया तो ताशीपुर फ्लाईओवर के पास से आरोपी पॉपिन 24y निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की हे। साथ ही साथ हुडदंग मचा रहे आकाश व विशाल निवासी भक्तोवाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 151के तहत चालान कर दिया।

पुलिस टीम में शामिल

1 उप निरीक्षक रविंद्र सिंह2कां

स्टेबल मुकेश तोमर

थाना झबरेड़ा हरिद्वार.
3-कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान

 

 

%d bloggers like this: