Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्पर्श गंगा कार्यालय में निःशुल्क समर कैम्प का हुआ शुभारंभ,बच्चो में होगा नई ऊर्जा का संचार,,,बिमला ढोडीयाल

 

हरिद्वार,, स्पर्श गंगा कार्यालय जगजीतपुर में निःशुल्क समर कैम्प का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम संयोजिका बिमला ढोडियाल और रीमा गुप्ता ने बच्चों से कहा कि अपनी व्यस्त दिनचर्या से हटकर आनंद के कुछ पल अति आवश्यक है। इससे बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होता है तथा दौड़-भाग के जीवन से थोड़ा ब्रेक लेने के बाद बच्चों का पढ़ाई में भी ध्यान केंद्रित होता है। एक्टिविटी से बच्चे फ्रेश हो जाते हैं। इस प्रकार के समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें दिशा देना है।
रीता चमोली ने कहा कि बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी गर्मी की छुट्टी का इंतजार रहता है। बच्चे जहां समर कैंप में मस्ती में नई चीजें सीखते हैं वहीं अभिभावकों का कहना है फोन और कंप्यूटर के दौर में बच्चों को कुछ अलग सिखाने के लिए समर कैंप कारगर है। समर कैंप में डांस, गीत, संगीत, गिटार, प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसके अलावा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेंहदी का प्रशिक्षण चलेगा। बच्चों को प्रशिक्षण के देने के साथ ही उनका आईक्यू टेस्ट भी लिया जाएगा।
शिविर में रिद्धि राजवंश, मीनाक्षी, विनोद चमोली, इंद्रेश, उषा रानी बच्चो को विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षण देंगे

%d bloggers like this: