रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर में नए नलकूप लगाए जाएंगे।आदर्श नगर में पीने के पानी के लिए नए नलकूप का छिद्रण कार्य शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके बनने से आदर्शनगर वासियों को बहुत शीघ्र स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए वह कृत-संकल्प हैं तथा नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर भी नए नलकूप लगाने की उनकी योजना है,जिसे बहुत शीघ्र अमल में लाया जाएगा।पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास कार्यों को गंभीरता से पूरा कराने के लिए प्रयासरत हैं उन्होंने मेयर गौरव गोयल तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा इस नए नलकूप के लिए जगह उपलब्ध कराई गई तथा जिला योजना के अंतर्गत सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने इस निर्माण कार्य को स्वीकृत कराया।जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने कहा कि इस नलकूप का कार्य लगभग एक माह में पूरा कर लिया जाएगा,जिससे वार्ड वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।इस अवसर पर सहायक अभियंता राजेश कुमार चौहान,सुपरवाइजर मोहम्मद अब्दुल आदि मौजूद रहे।
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन