Tahelka news

www.tahelkanews.com

अशांति फैलाने वाले व्यक्ति गिरफतार,अप्रिय घटना के अंदेशे में की गई कार्यवाही,,थाना अध्यक्ष

Spread the love

झबरेड़ा समाचार,,अशांति फैलाने वाले 3 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष झबरेडा धर्मेंद्र राठी ने बताया की ग्राम खजूरी में झगड़ा करने वालों की सूचना प्राप्त हुई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घरेलू विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा करने वाले अनुज, रजत निवासी खजूरी तथा दित्तीय पक्ष दीपक पुत्र सुखबीर को शांति व्यवस्था भंग करने वाली धारा के तहत कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर दिया

 

कलियर समाचार,,,कलियर पुलिस ने  ग्राम मेहवड कला के अंदर जमीन,नाले को लेकर आपस में झगडा कर रहे चमन पुत्र नानू 41वर्ष विशाल पुत्र चमन 19वर्ष तथा दित्तीय पक्ष कुलदीप 21वर्ष को पकड़कर थाने ले आई

दोनो पक्षों को काफी समझाया लेकिन थाने पर भी झगड़ा करने लगे अप्रिय घटना का अंदेशा देखते हुए दोनो पक्षों का शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक नवीन नेगी,कांस्टेबल अजय काला।

About The Author