Tahelka news

www.tahelkanews.com

सौहार्दपूर्ण मनाएं ईद उल अज़हा का त्यौहार, माहौल खराब करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही,,थाना प्रभारी

 

बुग्गावाला,, एसएसपी अजय सिंह के आदेशानुसार आगामी ईद उल अज़हा के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तहसीलदार भगवानपुर दयाराम ने बुग्गावाला थाना प्रांगण में आगामी ईद उल अज़हा के त्यौहार को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ मनाए जाने के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर कहा है कि, आगामी त्यौहारों को भाईचारे और सौहार्द पूर्ण मनाए। उन्होंने कहा है कि त्योहार के मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कहा कि त्योहार हमें आपसी प्रेम भाईचारा एकता की सीख देता है। सभी लोग मिलजुल कर भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल से त्योहार मनाए। साथ ही कहा कि दोनों समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर्स, ग्राम प्रधानों, व क्षेत्र के गणमान्य लोगों को जिसमें सभी धर्मों के लोग इस त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं। और अपना सहयोग व अपने आसपास साफ-सफाई यातायात व्यवस्था बनाए रखें। साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों को कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान खून व उसका वेस्टेज खुली नालियों में ना डालें।और सभी पूर्व से आवंटित कुर्बानी स्थान पर ही कुर्बानी करें। और सौहार्द बनाए रखें कहा की कुर्बानी की वीडियो को बनाकर वायरल न करे। नही तो सख्त कानूनी अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा कि अपने आसपास संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखें अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत बुग्गावाला थाना पुलिस को दें जिससे कि समय रहते पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

इस मौके पर प्रधान पति फरीद अहमद, पूर्व प्रधान कलीम अहमद, प्रधान शमशेर अली, प्रधान पति मुकेश सैनी, पूर्व प्रधान विजय पाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भाकियू भूपेंद्र चौहान, प्रधान राधेश्याम, चेयरमैन प्रमोद सैनी, आरिफ, सलमान फरीद, टिंकू, महताब आदि ग्रामीणों के साथ-साथ समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

 

%d bloggers like this: