
सार्वजनिक रूप से खाईबाड़ी करने वाले को पुलिस ने दबोचा सट्टा डायरी,पेन बरामद
कलियर,, सार्वजनिक रूप से खाईबाड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा आरोपी के कब्जे से सट्टा डायरी,पेन वे करीब 1370 रु बरामद किए कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया अपराधी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के क्रम में कलियर पुलिस ने गस्त चेकिंग के दौरान रेन बसेरा से जाकिर अली निवासी मोहल्ला आजादनगर गोडिया थाना बरादरी जनपद बरेली हाल निवासी नई बस्ती पिरान कलियर को सार्वजनिक रूप से सटे की खाड़ी करते हुए धर दबोचा जिसके कब्जे से एक सट्टा डायरी, 1370रु की नगदी बरामद की है आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल भीम दत्त हेड कांस्टेबल जमशेद अली रहे।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..