Tahelka news

www.tahelkanews.com

सार्वजनिक रूप से खाईबाड़ी करने वाले को पुलिस ने दबोचा,,सट्टा डायरी,पेन बरामद

Spread the love

सार्वजनिक रूप से खाईबाड़ी करने वाले को पुलिस ने दबोचा सट्टा डायरी,पेन बरामद

 

कलियर,, सार्वजनिक रूप से खाईबाड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा आरोपी के कब्जे से सट्टा डायरी,पेन वे करीब 1370 रु बरामद किए कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया अपराधी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के क्रम में कलियर पुलिस ने गस्त चेकिंग के दौरान रेन बसेरा से जाकिर अली निवासी मोहल्ला आजादनगर गोडिया थाना बरादरी जनपद बरेली हाल निवासी नई बस्ती पिरान कलियर को सार्वजनिक रूप से सटे की खाड़ी करते हुए धर दबोचा जिसके कब्जे से एक सट्टा डायरी, 1370रु की नगदी बरामद की है आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल भीम दत्त हेड कांस्टेबल जमशेद अली रहे।

About The Author