झबरेड़ा,,थाना झबरेड़ा क्षेत्र के सभी समुदाय के मुआज्जी व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर्स, गांव के ग्राम प्रधानों, मआज्जीज लोगों के साथ थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी व उनकी टीम ने एक बैठक की, और कहा की बकराईद भी ईद की तरह प्यार मोहब्बत का पैगाम देने वाला त्यौहार है उन्होंने कहा सभी भाई आपस में मिलजुल कर बकरा ईद का त्यौहार मनाए और कानून को अपने हाथ में ना लें बकराईद व आने वाले कावड़ मेले पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस के साथ सहयोग करें एवं इस पावन पर्व पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, कुर्बानी के दौरान खून, वेस्टेज, आदि को खुली नालियों में ना डाले तथा कुर्बानी नियत स्थान पर ही करें। पर्व के दौरान सौहार्द बनाए रखने की भी थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने अपील की।उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण युवाओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया नशे से पीड़ित परिवार अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 14446 पर संपर्क कर सकता है और पुलिस की सहायता भी प्राप्त कर सकता है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने सख्त लहजे में कहा यदि किसी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली वीडियो फोटो आदि वायरल की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान सभी से अपील की यदि कोई व्यक्ति नशे की चीजों का व्यापार करता हो या गौकसी करता हो, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें,
बैठक में मौजूद उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक नवीन चौहान, उपनिरीक्षक डिंपल जोशी, तथा क्षेत्र के ग्राम प्रधान और जिम्मेदार लोग शामिल रहे।
शांति भंग में चार का चालान
शांति ववस्था भंग करने वाले चार व्यक्ति का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की
झबरेड़ा पुलिस द्वारा ग्राम रामनगर चौकी लखनोता में पक्के रास्ते पर पाइपलाइन डालने को लेकर लड़ झगड़ कर चार व्यक्ति शांति भंग कर रहे थे। बताया की धारा 151 सीआरपीसी के तहत चालान कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा.
**गिरफ्तार अभियुक्त**
प्रथम पक्ष
1- मोहित पुत्र सीदक राम
उम्र 25 वर्ष ग्राम रामनगर थाना झबरेड़ा
हरिद्वार।
2-सहेंद्र पुत्र सीदक राम निवासी रामनगर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष
द्वितीय पक्ष
1-जसवीर पुत्र धीरज निवासी ग्राम रामनगर थाना झबरेडा उम्र 40 वर्ष
2-महावीर पुत्र धीरज निवासी रामनगर थाना झबरेडा उम्र 45 वर्ष
More Stories
निकाय चुनाव तैयारी अंतिम पड़ाव पर 25 दिसंबर तक हो सकती हे अधिसूचना जारी,,,,सूत्र
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट