बुग्गावाला
जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र के 3 बच्चों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। वही तीनों बच्चों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज दोपहर पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन बरखा रानी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह ने बुग्गावाला क्षेत्र के बादीवाला गांव में पहुंचकर तीनों विजेता बच्चों का स्वागत किया। गौरतलब है कि नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुग्गावाला से दीपिका पाल ने गोल्ड मेडल व गुरप्रीत सिंह, रितिक सिंह ने सिल्वर मेडल जीता है। तीनों बच्चों के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम बादीवाला में किया गया। जिसमें बरखा रानी व विजय पाल सिंह ने तीनों बच्चों का उत्साहवर्धन कर बधाई दी। विजय पाल सिंह ने कहा कि तीनों ही खिलाड़ियों ने क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उसे ढूंढने की कमी है। यह तीनों बच्चों ने साबित करके दिखा दिया है। उन्होंने तीनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिवार जनों को भी बधाई दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पवन राठौर, सुशिल सहगल,चमन,कलम सिंह, संगीता राठौर सौविंदर, आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा