Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसानों ने किए कामदार सचिव के बड़े खुलासे,, करीब रु65 लाख की एफ,डी को सचिव ने कर दिया बर्बाद,, 16साल से एक ही संस्थान पर विराजमान हे माननीय कामदार,,,राजवीर सिंह

 

झबरेड़ा,,सहकारी संघ/पूर्ति भंडार लिमिटेड झबरेड़ा के कामदार सचिव अमरेश कुमार पर किसानों ने संस्थान की करीब 65लाख रू की एफडी तोड़कर बर्बाद करने का खुलासा किया किया है।और समय पर खाद वितरण न करने का भी आरोप लगाया किसानों ने कहा कि 16 साल से एक ही स्थान पर नौकरी कर रहे कामदार सचिव को स्थानांतरण नहीं किया तो किसान धरना देने को मजबूर होंगे सहकारी संघ/पूर्ति भंडार की निदेशक बबीता के प्रतिनिधि किसान राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए पत्रकारो को बताया की वर्ष 2005 से कामदार सचिव अमरेश कुमार का सहकारी संघ झबरेड़ा में तैनाती हुई थी उस वक्त लगभग ₹65 लाख की सहकारी संघ झबरेड़ा में एफडी मौजूद थी बताया कि₹65लाख रु की एफडी तोड़कर कामदार सचिव अमरेश कुमार ने ₹30लाख रु अपने वेतन के निकाल लिए थे जबकि यह नियम के विरुद्ध है उन्होंने बताया यदि संस्था द्वारा की गई कमाई से संस्था का कार्य कर सकते हैं संस्था की धरोहर राशि खर्च नही कर सकते बताया की वर्ष 2020 में कामदार सचिव अमरेस कुमार का स्थानांतरण दौलतपुर की सहकारी संघ में हो गया था लेकिन 7 माह बाद 3,मार्च 2021को दोबारा झबरेड़ा सहकारी संघ का अतिरिक्त प्रभार जिला एआर ने दे दिया प्रभार मिलते ही कामदार सचिव ने झबरेड़ा सहकारी संघ के खाते से तनखाह निकाल ली जो कायदा, कानून के नियमो का उलंघन है निदेशक प्रतिनिधि राजवीर सिंह ने कहा जिस संस्थान पर सचिव की मुख्य तैनाती हे उसी संस्थान से सचिव को तनखाह निकाल अधिकार हे।कामगार सचिव सहकारी संघ के नियमो को ताक पर रख कर कार्य कर रहे हे कहा की समय पर किसानों खाद भी वितरण नहीं हो रहा हे जिससे किसान परेशान है किसानों ने उक्त कामगार सचिव अमरेस कुमार की शिकायत पूर्व एआर राजेश चौहान से की थी लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। सहकारी संघ निदेशक बबीता के प्रतिनिधि किसान राजवीर सिंह व अन्य दर्जनों किसानों ने कहा यदि शीघ्र कामगार सचिव का स्थानांतरण नहीं हुआ तो सभी किसान धरना देने को मजबूर होंगे।

%d bloggers like this: