Tahelka news

www.tahelkanews.com

जलभराव की समस्या को लेकर रुड़की मेयर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,, जल निकासी हेतु कार्य में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश

Spread the love

रुड़की।मानसून शुरू होते ही लगातार हुई भारी वर्षा के कारण नगर व आसपास के इलाकों में हुए जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई,जिसमें नगर के विभिन्न वार्डों में जलभराव की गंभीर समस्या के निस्तारण एवं जल निकासी को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।मेयर गौरव गोयल के साथ निगम अधिकारियों की हुई बैठक में जलभराव वाले क्षेत्रों में कार्यों में तेजी लाने,जल निकासी के लिए नालों को साफ करने तथा स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए कार्यों में लगे निगम कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये गये।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा दिन-रात जल निकासी के लिए कार्य किया जा रहा है।भारी वर्षा के कारण जिन वार्डों में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं उसके निराकरण के लिए वे एवं नगर निगम पूरी तरह से मुस्तैद है।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने कहा कि पनियाला रोड पर जलभराव की गंभीर समस्या देखने को मिली तथा रामपुर चुंगी जिस पर सालियर,नन्हेड़ा आदि क्षेत्रों से वर्षा के पानी आने के कारण जलभराव हुआ,वहां पर नालों की सफाई करा कर तुरंत मलबा हटाया गया।खंजरपुर वाली पुलिया से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई,जिसे तुड़वा कर सफाई कराई गई तथा प्रेमकुंज में नाले में विद्युत पोल के कारण जलभराव हुआ उसकी भी सफाई कराई गई,वही साउथ सिविल लाइन व अशोकनगर में पानी की निकासी पंपिंग द्वारा की गई।इसके अलावा चरण सिंह कॉलोनी में नाले का चौड़ीकरण करा कर पानी निकाला गया तो वहीं सलेमपुर में भी कच्चा नाला बनाकर पंपिंग द्वारा पानी की निकासी कराई गई है।उन्होंने बताया कि इस कार्य में दो ट्रैक्टर,दो पंपिंग सेट लगाकर दिन-रात पानी निकाला जा रहा है और तीन पंप तहसील से मंगा कर भी जल निकासी के कार्य में लगाए गए हैं,साथ ही दो टुल्लू पंपिंग द्वारा घरों में भरा पानी निकालने के लिए निगम कर्मचारी काम कर रहे हैं।निगम कर्मचारियों को इस विकट स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के लिए कहा गया है।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि आगामी 24 तारीख को संभवतः बोर्ड की बैठक होगी,जिसमें प्रमुख मुद्दे वर्षा से उत्पन्न जलभराव की स्थिति से निपटने तथा स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।वर्षा से जलभराव वाले क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने एवं गंभीर बीमारी के उत्पन्न होने विषयक फॉकिंग के कार्य में तेजी लाई जाएगी।कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी लगातार कराया जाएगा,जिससे कि निगम क्षेत्र में कोई भी संक्रमण रोग न फैले।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार,वरिष्ठ वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार,जेई जल संस्थान हिमांशु त्यागी,जुनेद गौड,सफाई निरीक्षक अमित कुमार,मनसा नेगी,मोहन सिंह,राजेश कुमार,सचिन कुमार व मोहम्मद अकबर आदि मौजूद रहे।

About The Author