झबरेड़ा…बीते रोज एक किसान के खेत से लकड़हारों ने चोरी से पॉपुलर के पेड़ काट लिए थे झबरेडा पुलिस में वादी विनय कुमार निवासी सुनेहटी की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया।सुराग लगाते हुए तीन लकड़हारे को गिरफ्तार कर माल सहित पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया की विनय कुमार निवासी सुनेहटी के पापुलर के पेड़ चोरी से काट लिए थे पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने सुराग लगाते हुए तीन लकड़हारो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक वाहन पिकअप पेड़ काटने वाला आरा तथा एक बड़ा कुल्हड़ा बरामद किया पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर दिया
पकड़े गए आरोपी
1. गुफरान पुत्र फारुख निवासी पहाड़पुर थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2. नीटू उर्फ काला पुत्र मांगेराम निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
3. मनोज पुत्र सुखपाल निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश