हरिद्वार= आबकारी विभाग की टीम का अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ धर पकड़ अभियान जारी है आबकारी जिलाधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी टीम कई हजार लीटर लहन नष्ट कर चुकी है जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रुड़की एवं मंडलीय परिवर्तन द्वारा संयुक्त रूप से छोटी लाम ग्रांट में दबिश के दौरान लगभग 400 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया
और जंगल में ही जमीन के अंदर दबी हुई 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई उन्होंने बताया रुड़की की टीम ने राणा फैक्ट्री के सामने नहर की पटरी के नजदीक मुखबिर द्वारा दिए गए स्थान की सूचना पर करीब 8बजे छापा मार कार्यवाही की गई जहा से करीब 200 लीटर लहन के साथ ही 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की। जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा ने बताया की अवैध शराब बनाने वाले व सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा जब तक अवैध शराब धंधा नहीं छोड़ देते उन्होंने यह भी कहा कच्ची शराब के सेवन सेवन से बचे ये आपको मौत के मुंह में ले जा सकती है उन्होंने कहा जब तक माफिया अवैध धंधा नहीं छोड़ देते धर पकड़ अभियान जारी रहेगा
More Stories
बहुद्देशीय शिविर में पहुंची सिविल जज.. सरकार ने बालिकाओं को शसक्त बनाने के लिए बहुत से बनाये कानून.. सिमरनजीत कौर
ओवर लोड वाहन से उतारे पुलिस ने 60 यात्री,क्षमता से अधिक यात्री ले जाने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई..इंस्पेक्टर
शायद बिना परमिशन काटे जा रहे आम के हरे पेड़.. ठेकेदार,उधान अधिकारी का ताल मेल नहीं खा रहा परमिशन दिखाने में ..