
झबरेड़ा,, बीते एक सप्ताह पहले तार के मंडल चोरी का मामला प्रकाश में आया हे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीती 21सितंबर को साबतवाली स्थित रेलवे के गोदाम से तार का मंडल चोर चोरी कर ले गए जबकि गोदाम इंचार्ज हे रामाशीष मंडल सोते रहे।एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी गोदाम इंचार्ज रामाशीष मंडल ने आज तक पुलिस को जानकारी नहीं दी गोदाम इंचार्ज रामाशीष मंडल का कहना है की तार (मंडल) चोरी की तहरीर दिल्ली से आकर मेरे अधिकारी देंगे हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर के अनुसार तार मंडल का वजन 25 कुंतल बताया जा रहा हे जिसकी कीमत कई लाख रुपए बताई जा रही हे दिल्ली रेलवे अधिकारी का कहना है यदि किसी कर्मचारी की चोरी में मिली भगत मिलती हे तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही जाएगी।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन