Tahelka news

www.tahelkanews.com

गोदाम इंचार्ज सोते रहे  ..चोर चुरा ले गए बेशकीमती रेलवे, का तार(मंडल) एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नही दी तहरीर

Spread the love

झबरेड़ा,, बीते एक सप्ताह पहले तार के मंडल चोरी का मामला प्रकाश में आया हे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीती 21सितंबर को साबतवाली स्थित रेलवे के गोदाम से तार का मंडल चोर चोरी कर ले गए जबकि गोदाम इंचार्ज हे रामाशीष मंडल सोते रहे।एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी गोदाम इंचार्ज रामाशीष मंडल ने आज तक पुलिस को जानकारी नहीं दी गोदाम इंचार्ज रामाशीष मंडल का कहना है की तार (मंडल) चोरी की तहरीर दिल्ली से आकर मेरे अधिकारी देंगे हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर के अनुसार तार मंडल का वजन 25 कुंतल बताया जा रहा हे जिसकी कीमत कई लाख रुपए बताई जा रही हे दिल्ली रेलवे अधिकारी का कहना है यदि किसी कर्मचारी की चोरी में मिली भगत मिलती हे तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही जाएगी।

About The Author