Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसान की पीड़ा का मजाक…गन्ना विभाग ने जांची मुआवजा की रिपोर्ट लाखो रु बिजली विभाग ने भेजा 3690रू का चैक…

Spread the love

झबरेड़ा..

खेतों के ऊपर से  गुजर रही विद्युत लाइन का तार टूटकर  किसान की गन्ने की लख रुपए की फसल जल का नष्ट हो गई थी पीड़ित  किसान ने इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर मुआवजा  की मांग की थी जांच रिपोर्ट में जले हुए गन्ने की फसल की कीमत का आंकड़ा गन्ना विभाग व तहसील प्रशासन  ने लाखो रु बताया था पीड़ित किसान मीडिया को जानकारी देते हुए अपनी पीड़ा बताई.. गांव झबरेडी कलां के भुललण सिंह का 12 फरवरी 2022 दिन शनिवार को शाम 4:00बजे 11 हजार वोट की लाईन के तार आपस मे टकराने से भुललण सिंह का सवा 3 बीघे गन्ना जलकर नष्ट हो गया था।
12 फरवरी को हवा अधिक तेज चल रही थी जिससे विद्युत तार हवा से आपस में टकरा गये। पिडित किसान qने बिजली घर झबरेडा व थाना झबरेडा पर लिखित सुचना दे दी थी भुललण सिंह का1 लाख रुपये का गन्ना जलकर भारी नुकसान हो गया था।बिजली विभाग वालो ने पिडित किसान को 6 महीने तक कभी कुछ ,,,,कभी क मंगवाकर काफी परेशान व भागदोड करवाई। जब जाकर फाईल तैयार करके उच्च स्तर पर विभाग को भेजी। फिर फाइल दोबारा वापस कर दी ओर गन्ना विभाग ओर तहसील रुडकी प्रशासन से नुकसान के मूलयांकन की रिपोर्ट मंगवाई गन्ना विभाग ने अपनी रिपोर्ट एक लाख 5 हजार रुपये का मूलयांकन व नुकसान की रिपोर्ट दी। तहसील प्रशासन ने 66030 रुपए के नुकसान व मूलयांकन की रिपोर्ट दी।
12 फरवरी शनिवार को गन्ना जला,,13फरवरी रविवार का अवकाश था। 14 फरवरी सोमवार को विधानसभा चुनाव का अवकाश था। 3 दिन तक अवकाश होने से भुललण सिंह को गन्ना डालने के लिए पर्ची उपलब्ध नही हो पाई 3 दिन मे जले हुए गन्ने मे कुछ नही रहा। पिडित किसान भुललण सिंह को डेढ साल के बाद बिजली विभाग ने रजिसटरी के द्वारा डाक से 3690 रुपए का चैक भेजा। जो ऊट के मुंह मे जीरा था। काफी कम था। पिडित किसान ने चैक वापस बिजली विभाग को भेज दिया। पिडित ने चैक नही लिया। एक लाख रुपये का नुकसान हुआ ओर 6 माह तक परेशान व भागदोड करवाने के बाद 3690 मिले।

About The Author