Tahelka news

www.tahelkanews.com

अर्धरात्रि में आबकारी टीम ने गांव में की छापेमारी कच्ची शराब बरामद एक व्यक्ति गिरफतार

अर्धरात्रि में आबकारी ने गांव में की छापेमारी कच्ची शराब बरामद एक व्यक्ति गिरफतार

रुड़की..अर्धरात्रि में आबकारी टीम ने एक गांव के अंदर छापा मार कार्यवाही की इस दौरान टीम ने मौके से 25 लीटर कच्ची शराब तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार आबकारी टीम को ग्राम नगला चिन्ना में लगातार कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी आबकारी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अर्धरात्रि करीब 12:00 बजे ग्राम नगला चीना में छापा मार करवाई कर मौके से 25 लीटर कच्ची शराब तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की शराब माफियाओ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा यदि कोई व्यक्ति कच्ची शराब या अवैध शराब बेचता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना सूचना तुरंत आबकारी विभाग को करे।

%d bloggers like this: