अर्धरात्रि में आबकारी ने गांव में की छापेमारी कच्ची शराब बरामद एक व्यक्ति गिरफतार
रुड़की..अर्धरात्रि में आबकारी टीम ने एक गांव के अंदर छापा मार कार्यवाही की इस दौरान टीम ने मौके से 25 लीटर कच्ची शराब तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार आबकारी टीम को ग्राम नगला चिन्ना में लगातार कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी आबकारी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अर्धरात्रि करीब 12:00 बजे ग्राम नगला चीना में छापा मार करवाई कर मौके से 25 लीटर कच्ची शराब तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की शराब माफियाओ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा यदि कोई व्यक्ति कच्ची शराब या अवैध शराब बेचता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना सूचना तुरंत आबकारी विभाग को करे।

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,