अर्धरात्रि में आबकारी ने गांव में की छापेमारी कच्ची शराब बरामद एक व्यक्ति गिरफतार
रुड़की..अर्धरात्रि में आबकारी टीम ने एक गांव के अंदर छापा मार कार्यवाही की इस दौरान टीम ने मौके से 25 लीटर कच्ची शराब तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार आबकारी टीम को ग्राम नगला चिन्ना में लगातार कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी आबकारी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अर्धरात्रि करीब 12:00 बजे ग्राम नगला चीना में छापा मार करवाई कर मौके से 25 लीटर कच्ची शराब तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की शराब माफियाओ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा यदि कोई व्यक्ति कच्ची शराब या अवैध शराब बेचता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना सूचना तुरंत आबकारी विभाग को करे।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना