Tahelka news

www.tahelkanews.com

12 साल की पुत्री को लेकर महिला हुई लापता,, पति परेशान पुलिस तलास में जुटी

Spread the love

12 साल की पुत्री को लेकर महिला हुई लापता,, पति परेशान पुलिस तलास में जुटी..

झबरेड़ा..12 साल की पुत्री को लेकर क्षेत्र से महिला लापता हो गई हे पति अपनी पुत्री व पत्नी को लेकर पिछले एक सप्ताह से परेशान दिखाई दे रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना झबरेड़ा क्षेत्र के बल्लूपुर निवासी 40 वर्षीय विवाहित महिला अपनी 12 वर्षीय पुत्री को साथ पिछले एक हफ्ता से लापता हो गई हे पति दोनो को इधर-उधर तलाश किया लेकिन कही सुराग नहीं लगा पाया। थक हारकर अब पीड़ित पति ने अपनी पुत्री व पत्नी को तलाश लेने के लिए एमएमपुलिस से गुहार लगाई है पुलिस दोनों लापता हुई पत्नी व पुत्री की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

About The Author