अश्वनी गर्ग देवबंद
देवबंद: नगर में विकराल रूप ले चुके अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने कई स्थानों से अतिक्रमण हटवाया। पुन: अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
एसडीएम अंकुर वर्मा सोमवार को दल बल के साथ हाइवे स्थित सर्विस रोड पर पहुंचे और मेला मैदान गेट, ब्लाक कार्यालय के बाहर, सांपला रोड और गुज्जरवाड़ा के बाहर सडक़ पर फैले अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। कई स्थानों से सामान भरकर नगरपालिका की गाड़ी में लादा गया। फ्लाईओवर के नीचे खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों के चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें वहां से हटवाया गया। अभियान के दौरान कई दुकानदार स्वयं ही सडक़ पर फैले अपने सामान को हटाते दिखाई दिए। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत