Tahelka news

www.tahelkanews.com

टिकोला कला गांव की मुख्य सड़क टपका रही अपनी बदहाली के आंसू….ग्रामीण परेशान

नारसन…गांव के विकास को लेकर हर एक जन प्रति निधि एक्टिव मोड पर हे।लेकिन ग्राम टिकोला कला गांव में बीचों बीच जाने वाली मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आंसू टपका रही हे।ग्रामीणों का  कहना है की टिकोला गांव की रहने वाली कोमल देवी नारसन ब्लॉक की प्रमुख है लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर परदेश सरकार तक चतुर्थ

स्तंभ वाली भाजपा सरकार के होने पश्चात भी गांव का विकाश ठप पड़ा  हे ग्रामीणों का कहना है की पंचायत चुनाव को बीते डेढ़ वर्ष होने पश्चात भी गांव में किसी प्रकार का विकास धरातल पर  दिखाई नहीं दे रहा ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया को  पत्र भेजकर टूटी फूटी सड़के व स्वच्छता और अन्य विकास को धरातल पर लाने की मांग की हे

%d bloggers like this: