
नारसन…गांव के विकास को लेकर हर एक जन प्रति निधि एक्टिव मोड पर हे।लेकिन ग्राम टिकोला कला गांव में बीचों बीच जाने वाली मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आंसू टपका रही हे।ग्रामीणों का कहना है की टिकोला गांव की रहने वाली कोमल देवी नारसन ब्लॉक की प्रमुख है लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर परदेश सरकार तक चतुर्थ
स्तंभ वाली भाजपा सरकार के होने पश्चात भी गांव का विकाश ठप पड़ा हे ग्रामीणों का कहना है की पंचायत चुनाव को बीते डेढ़ वर्ष होने पश्चात भी गांव में किसी प्रकार का विकास धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया को पत्र भेजकर टूटी फूटी सड़के व स्वच्छता और अन्य विकास को धरातल पर लाने की मांग की हे
More Stories
स्वस्थ भविष्य की ओर एक कदम: श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र..
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन