नारसन…गांव के विकास को लेकर हर एक जन प्रति निधि एक्टिव मोड पर हे।लेकिन ग्राम टिकोला कला गांव में बीचों बीच जाने वाली मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आंसू टपका रही हे।ग्रामीणों का कहना है की टिकोला गांव की रहने वाली कोमल देवी नारसन ब्लॉक की प्रमुख है लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर परदेश सरकार तक चतुर्थ
स्तंभ वाली भाजपा सरकार के होने पश्चात भी गांव का विकाश ठप पड़ा हे ग्रामीणों का कहना है की पंचायत चुनाव को बीते डेढ़ वर्ष होने पश्चात भी गांव में किसी प्रकार का विकास धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया को पत्र भेजकर टूटी फूटी सड़के व स्वच्छता और अन्य विकास को धरातल पर लाने की मांग की हे
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार