Tahelka news

www.tahelkanews.com

डेयरी संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का वांछित आरोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त कार हुई बरामद…. राजस्व विभाग की टीम ने तीन बकायदारों को भेजा जेल।

अशवनी गर्ग

देवबंद: डेयरी संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के दूसरे वांछित आरोपी को पुलिस ने अंबहेटा शेखां मार्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद हुई है।

कोतवाली पुलिस ने अंबहेटा शेखां मार्ग स्थित नवनिर्मित रेलवे लाइन के समीप से हरियाणा के जिला कैथल स्थित राजौंद महाराणा प्रताप चौक निवासी नब्बी उर्फ नवदीप को गिरफ्तार किया है। एसआई विपिन त्यागी ने बताया कि उक्त आरोपी रेलवे रोड निवासी डेयरी संचालक अवनीश बतरा से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने में शामिल था। जो 11 अक्तूबर से फरार चल रहा था। नब्बी और उसके साथियों ने अवनीश से मांगी गई रंगदारी में से 25 हजार रुपये वसूल भी कर लिए थे। जबकि अन्य रकम के लिए वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। विपिन त्यागी ने बताया कि नब्बी सोमवार को अपनी कार से घटना में शामिल शिमलाना निवासी राजू और अजय उर्फ राकेश से मिलने के लिए आया था। आरोपी के पास से एक कार भी बरामद हुई है।

 

राजस्व विभाग की टीम ने तीन बकाए दारो को भेजा जैल 

देवबंद: लाखों रुपयों का बैंक से ऋण लेकर वापस न लौटाने के मामले में दो सगे भाइयों एवं बीवी को भ्रण पोषण न देने वाले ग्रामीण को कोर्ट के अदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

नायब तहसीलदर योगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव कासिमपुरा निवासी राजू पुत्र दलबीर ने बैंक से दो लाख 25 हजार रुपये और उसके दूसरे भाई मेमदास ने दो लाख रुपये का ऋण लिया था। लेकिन उक्त दोनों ने ही ऋण वापस नहीं लौटाया। बैंक द्वारा कई बार नोटिस भेंजने के बाद तहसील से आरसी जारी की गई। लेकिन ऋण वसुल नहीं हो पाया। जिसके चलते कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपी भाइयों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वहीं, मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी दीपक पुत्र सकवा को कोर्ट ने बीवी को भ्रमण पोषण के रूप में एक लाख 75 हजार रुपये देने के लिए निर्देशित किया था। कोर्ट का आदेश न माने जाने पर उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

%d bloggers like this: