Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेडा में उत्तराँचल प्रधानाचार्य परिषद् जिला हरिद्वार द्वारा सेवानिवृत प्रधानाचार्यो का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

लियाकत

News1Express…

 

झबरेडा ! चौ0 भरत सिंह डी0ए0वी0इण्टर कालेज, झबरेडा में उत्तराँचल प्रधानाचार्य परिषद् जनपद हरिद्वार द्वारा सेवा निवृत प्रधानाचार्यो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरम्भ विधालय के प्रबन्धक चौ0 कुलवीर सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद काला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य परिषद् हरिद्वार के जिला मंत्री डा0 दीपक शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परिषद् के जिला अध्यक्ष डा0 विजय कुमार एवं सरंक्षक डा0 घनश्याम गुप्ता द्वारा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सुयाल एवं प्रदेश महामन्त्री श्री अवधेश कुमार कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रान्तीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक ,प्रंातीय संगठन मंत्री दिनेश चन्द्र भटट् तथा खंड शिक्षा अधिकारी नारसन जगदीश प्रसाद काला ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के केन्द्र बिन्दू छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया तथा सेवानिवृत प्रधानाचार्यों के दीर्घायु एवम् सुखद जीवन की कामना की।
सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा जनपद से आये सेवानिवृत प्रधानाचार्य कुंवर रोहिताश्व, रामसिंह चौहान, रमेश चन्द, नैपाल सिंह, अशोक रतूड़ी, मेजर ए0 के0 शर्मा, सतीश शर्मा, महावीर सिंह को शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
परिषद् के संरक्षक डा0 घनश्याम गुप्ता द्वारा परिषद् से सम्बन्धित सभी समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व के समक्ष बिन्दुवार रखा गया। परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चन्द सुयाल ने सभी समस्याओं का शासन तथा विभाग स्तर से वार्ता कर निराकरण कराने का पूर्ण आश्वासन दिया। विधालय के प्रबन्धक चौ0 कुलवीर सिंह ने शासन और प्रशासन के महत्व को बताते हुये प्रबंध तंत्र तथा प्रधानाचार्य दोनों को एक दूसरे का पूरक बताया ।उन्होंने कहा कि विधालय के प्रधानाचार्य गण इन दोनों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सभी सेवानिवृत प्रधानायार्यो को बेंज लगाकर एवं पटका पहनाकर जीवन में स्वस्थ रहने की कामना परिषद् द्वारा की गयी।
विधालय के प्रधानाचार्य एंव परिषद् के कोषाध्यक्ष डा0 ओम सिंह सेनी ने बाहर से आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विशेष भोज का आयोजन किया । साथ ही कार्यक्रम के अन्त में परिषद् के जिला अध्यक्ष डा0 विजय कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मनोज सैनी, ओ0पी0 गोनियाल, अशोक कुमार रतूड़ी, रामकुमार, डॉक्टर अशोक कुमार शर्मा आर्य, कुवंरपाल सिंह, मोहनचन्द हथेली, अनिल शर्मा, राजेश कुमार, महावीर सिंह, ज्योत्सना, , पुष्पा रानी, चन्द्र प्रभा गुलेरिया, मीनाक्षी शर्मा, फूल सिंह, समय सिंह सैनी, संजीव कुमार, एकता वाशुदेव, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, मेजर ए0 के0 शर्मा, विजेन्द्र सिंह, कुलदीप त्यागी, आशीष परमार, निधि, पूजा आर्य, जयप्रकाश, भारती अग्रवाल, अरविन्द शर्मा, सत्यपाल सिंह, डा0 लक्ष्मी देवी, चौ0 बारू सिंह समेत जनपद के अनेक प्रधानाचार्य शैक्षिक गोष्ठी में उपस्थित रहें।

%d bloggers like this: