
न्यूज1Express..
ज्वालापुर विधानसभा के गांव बंजरेवालाल में विधायक रवि बहादुर ने 22 लाख की लागत से पुलिया के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कब्रिस्तान में आने जाने में बारिश के दिनों में कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता जिसे इसका सभी ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
और ग्राम शाहीदवाला ग्रंट शमशान घाट को जाने वाली सड़क जोकि 18 लाख की लागत से सड़क का शुभारंभ किया और
शाहीदवाला में जिला योजना से बनी वाली की ओर जाने वाले मार्ग का नारियल फोड़ कर सभी गांव प्रधानों को साथ में लेकर गांव वालों को समर्पित किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया गया।
इस दौरान
फरीद प्रधान शुभम प्रधान सुमित सैनी अशोक सैनी
मुसर्रफ अली इरशाद राजवीर शौकीन जब्बार अली आबिद
महरूफ सलमानी मोहित चौहान आदर्श कटारिया अमित कुमार सागर चौहान मक्खन सिंह अमित सिंह
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..