Tahelka news

www.tahelkanews.com

20 साल से बदहाल पड़ी सड़को का विधायक ज्वालापुर ने किया 46 लाख रु लागत से बनने वाली सड़को का उद्घाटन

Spread the love

 

न्यूज1Express..
ज्वालापुर विधानसभा के गांव बंजरेवालाल में विधायक रवि बहादुर ने 22 लाख की लागत से पुलिया के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कब्रिस्तान में आने जाने में बारिश के दिनों में कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता जिसे इसका सभी ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
और ग्राम शाहीदवाला ग्रंट शमशान घाट को जाने वाली सड़क जोकि 18 लाख की लागत से सड़क का शुभारंभ किया और
शाहीदवाला में जिला योजना से बनी वाली की ओर जाने वाले मार्ग का नारियल फोड़ कर सभी गांव प्रधानों को साथ में लेकर गांव वालों को समर्पित किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया गया।
इस दौरान
फरीद प्रधान शुभम प्रधान सुमित सैनी अशोक सैनी
मुसर्रफ अली इरशाद राजवीर शौकीन जब्बार अली आबिद
महरूफ सलमानी मोहित चौहान आदर्श कटारिया अमित कुमार सागर चौहान मक्खन सिंह अमित सिंह

About The Author