Tahelka news

www.tahelkanews.com

नाबालिग लड़की को साथ ले जान वाला युवक आया पुलिस की गिरफ्त में…गया सलाखों के पीछे

Spread the love

 

झबरेड़ा,, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर साथ ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया शुरू करदी। मिली जानकारी के अनुसार आशु निवासी ,हसनपुर सहारनपुर अपने जीजा निवासी भक्तोवाली झबरेड़ा के यहां गन्ना चरखी में कार्य कर रहा था साथ ही वही पर नाबालिग लड़की अपने माता,पिता के साथ रह रही थी। बताया जाता है की दो तीन दिन पहले आसू नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ कही ले गया था, पुलिस ने बड़ी भागदौड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को उसके कब्जे बरामद कर लिया। थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।

About The Author