Tahelka news

www.tahelkanews.com

जीजा बना हत्यारा, मुनाफे वाली जमीन के लालच में साले को उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

तहलका न्यूज

रुड़की,बुग्गावाला,,बीते शनिवार को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने पर पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। शव का पंचायतनामा व पहचान करने के लिए 72 घण्टे रुड़की की मोर्चरी में रख बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये जिसके परिणामस्वरूप बीती मंगलवार को मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया

मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद शेरपुर अड्डा बिहारीगढ जिला सहारनपुर से हत्या के तीन अभियुक्तोंअमजद पुत्र इखलाक, गुफरान पुत्र फुरकान निवासी खामाजादपुर,साइर उर्फ छोटा निवासी कालेवाला को आला-ए-कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था और पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसियत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई। प्रॉपर्टी बचाने के लिए मृतक के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में शामिल

मनोज शर्मा थाना अध्यक्ष बुग्गावाला

उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह,

हेड का,कुंदन सिंह

कुश कुमार रविंद्र सिंह रमेश राणा, मनोज यादव,हरिओम,विकाश,चालक अमित सेमवाल ,

Ciu सब इंस्पेक्टर,दिलवर नेगी,कपिल सुरेश रमोला,

 

 

 

 

 

About The Author

You may have missed