Tahelka news

www.tahelkanews.com

इकबालपुर गन्ना समिती की बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव हुए पास,, इकबालपुर मिल के सामने बनी समिति की दुकाने होंगी खाली…

तहलका न्यूज  (7500007413)

रुड़की। इकबालपुर गन्ना समिती बोर्ड की बैठक मे कईं प्रस्ताव पास किए गए। गन्ना समिती डायरेक्टरो ने किसानो व समिती के हित मे प्रस्ताव रखे। जिन पर विचार के बाद बोर्ड ने पास कर दिया। इकबालपुर गन्ना समिती के चेयरमैन सुन्दर सैनी ने बताया कि सबसे पहले शुक्रवार को इकबालपुर गन्ना समिति बोर्ड बैठक में पिछली बैठक की कारवाई की पुष्टि पर विचार किया गया। इसके बाद नए प्रस्ताव रखे गए, जिनमें मिल पर चल रहे अवशेष गन्ना विकास अंशदन की धनराशि प्राप्त करना, समिति के नवंबर व दिसंबर माह के खर्चों की स्वीकृति व इकबालपुर मिल के सामने स्थित समिति की 20 दुकानों को खाली करवाने के प्रस्ताव पास किए गए। उन्होंने कहा कि समिति के गन्ना डेलीगेट की एजीएम जल्द आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। समिती कर्मचारियो को बैलेंस सीट बनाने के निर्देश दिए गए है।जिसमें किसानो व समिति के हित में निर्णय लिए जायेंगे।गन्ना समिती के विशेष सचिव सुजेश चंद नवानी ने बताया कि समिति कार्यालय के लिए नई एसी व बोलरो कार खरीदने पर विचार किया गया है। गन्ना मिलों पर किसानो के बकाया गन्ना भुगतान जल्द दिलवाने पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि मिलों के प्रतिनिधियो को बोर्ड बैठक में भाग लेना चाहिए। इससे किसानो के हितों पर निर्णय लिए जा सके। इस दौरान वाइस चेयरमैन मुकेश चौधरी, डायरेक्टर अतुल त्यागी, सोहनलाल, जोध सिंह, कुलदीप राठी, शिवकुमार व सतीश जोशी आदि संचालक मौजूद रहें।

%d bloggers like this: