Tahelka news

www.tahelkanews.com

आबकारी टीम ने तालाब किनारे से पकड़े कच्ची शराब बनाने के उपकरण,,वन पुलिस ने पकड़े रेत से भरे ट्रक

 

मंगलोर= आबकारी टीम निरीक्षक क्षेत्र 2 रुड़की ने तालाब किनारे से कच्ची शराब बनाने के उपकरण पकड़ने में सफलता हासिल की हे,

 

जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक सुजात हुसैन ने बताया की काफी दिनो से लिब्बरहेडी क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी शराब तस्करों को पकड़ने के लिए मुखीबिरी जाल बिछाया मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार अपर आबकारी टीम ने लिब्बारहेडी गांव के जंगल में स्थित एक तालाब के किनारे से कच्ची शराब बनाने के उपकरण, ड्रम,गैस सिलेंडर,गैस की भट्टी, लहन तथा एक जेरिकेन जिसमे लगभग 40लीटर कच्ची शराब,2000किलो लहन बरामद किया बताया की लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया और कच्ची शराब माफिया को आबकारी टीम तलास रही हे।

 

वन पुलिस ने पकड़े रेत से भरे ट्रक 

वन चौकी मंगलोर के आसपास जंगलात पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो डंपर पकड़े हे जिन्हे लिखा पढ़ी कर सीज कर दिया वन चौकी मंगलोर  इंचार्ज धीरज राणा ने बताया की

सूचना मिली कि बुग्गावाला की ओर से कुछ बड़े डंपर क्षेत्र से बिना बिल के रेत भर कर ले जा रहे हे जो अन्य लिंक मार्गो से ट्रक  निकाल रहे बताया की पूछताछ में चालको ने बताया की ये रेत उत्तर प्रदेश में जा रहा हे

वन पुलिस टीम में शामिल

धीराज सिंह राणा

कांस्टेबल, अश्वनी कुमार

 

 

%d bloggers like this: