तहलका न्यूज
भगवानपुर,,अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन मोटर साइकिल चुराने वाले दो आरोपियों को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार उनके कब्जे से मोटर साइकिल बरामद की हे। प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की
विभिन्न तिथियो को वादी पंकज कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम करौंदी, अभिषेक शर्मा पुत्र राजा राम शर्मा निवासी सिटी कालोनी भगवानपुर, तनवीर पुत्र आदिल निवासी ग्राम डाडा जलालपुर 4. श्रीनिवास पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम कोटा थाना नगला जिला सहारनपुर के द्वारा E.FIR के माध्यम से मोटर साईकिलो को अज्ञात चोरो द्वारा अलग-अलग स्थानो से चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमाम पँजीकृत कराया था उन्होंने बताया की पुलिस ने सुराग लगाकर मुखबिर द्वारा दी सूचना के आधार पर दो आरोपी अंकुर त्यागी पुत्र विकास त्यागी निवासी ग्राम माठकी झरौली बेहट सहारनपुर, हाल निवासी चांद कलोनी भगवानपुर,अनित उर्फ अनिकेत पुत्र सोरन सिंह ग्राम ढेहरा देवबंद हाल निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया हे पूछताछ में बताया की दोनो आरोपियों ने अलग स्थानों से मोटर साइकिल चुराकर आम के बाग में छुपा रखी है ये भी बताया की मोटर साइकिल बेचकर आधे आधे पैसे बांट लेते थे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से करीब आधा दर्जन मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है तथा दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेस कर दिया।
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर
2-व0उ0नि0-विकास रावत
3- उ0नि0-संजय पुनीया
4-अ0उ0नि0-चन्द्रमोहन सिंह
5- है0कानि0-गीतम सिंह
6-है0कानि0-सुन्दर सिंह
7-कानि0-राजेन्द्र सिंह
8- कानि0-सर्वेजीत सिंह
9-काँ०-उवेदुल्ला !
झबरेड़ा
ट्रैक्टर बोगी की चपेट आकर स्कूटी सवार की मौत..
इकबालपुर झबरेड़ा रोड़ पर घने कोहरे के कारण एक स्कूटी सवार पत्ती से भरी बोगी की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कल्लू पुत्र श्यामलाल(३५) निवासी कुर्डी गाड़ा देवबंद बीती रात्रि स्कूटी से जा रहा था बताया जाता है की ओवर टेक करते हुए कल्लू गन्ना पत्ती से भरी ट्रैक्टर बुग्गी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई झबरेड़ा पुलिस ने शव का पंचनामा कर चिकित्सा परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया,दूसरी ओर लोद्दीवाला निवासी एक युवक माजरा में किसी वाहन से टकरा गया जिससे युवक को मामूली चोट आई है
More Stories
निकाय चुनाव तैयारी अंतिम पड़ाव पर 25 दिसंबर तक हो सकती हे अधिसूचना जारी,,,,सूत्र
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट