Tahelka news

www.tahelkanews.com

मामला गंभीर हे।पारुल को ढूंढ रही दो राज्यों की पुलिस

तहलका न्यूज

झबरेड़ा,, 5 दिसंबर 2023 से पारुल पुत्री विनोद (22)ग्राम महमूदपुर थाना देवबंद  को दो राज्यों की पुलिस ढूंढ रही है लेकिन आज तक गुमसुदा पारुल का कोई सुराग नहीं लगा थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा के अनुसार पारुल निवासी थाना देवबंद सहारनपुर 5 दिसंबर 2023 से अपने घर देवबंद से लापता है।

जिसकी गुमशुदगी थाना देवबंद सहारनपुर  उत्तर प्रदेश में भी दर्ज है पारुल को लेकर देवबंद पुलिस ने हरिद्वार पुलिस से मदद की आशा की है साथ ही पारुल को लेकर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने भी हरिद्वार पुलिस से सकुशल बरामद करने की अपेक्षा की है थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा द्वारा प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व्हाट्सएप ग्रुप आदि के माध्यम से गुमशुदा युवती पारुल को तलाश करने के प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने सभी पाठकों से अपील की हे /उम्मीद जताई है कि यदि किसी को गुमशुदा पारुल के संबंध में कोई जानकारी मिले तो वह झबरेडा पुलिस को संपर्क करें।

 

थाना अध्यक्ष झबरेड़ा

9411112834

उप निरीक्षक भूपेंद्र थाना देवबंद

8630138443

 

%d bloggers like this: