तहलका न्यूज
झबरेड़ा..ओलावृष्टि से फसलों, लोगों और पशुओं के अलावा, विशेष रूप से विमान, ऑटोमोबाइल, कांच की छत वाली गंभीर नुकसान हो सकता है। किसान अनिल त्यागी राज कुमार प्रधान सिफ्टेन माधोपुर ने बताया की ओलावृष्टि से फसलों, लोगों और पशुओं के अलावा, विशेष रूप से विमान, ऑटोमोबाइल, कांच की छत वाली संरचनाओं गंभीर नुकसान हो सकता है ओलावृष्टि सर्दी के मौसम में गेहूं सरसों आदि फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होता है


पुलिस इंस्पेक्टर संजय पुनिया ने बताया की यात्रा के दौरान मेरी फोर व्हीलर गाड़ी पर डेंट पड़ गए हे। उन्होंने सभी यात्रियों से अपील की हे ओलावृष्टि के दौरान कही सुरक्षित स्थान पर रुक जाय क्योंकि यात्रा के दौरान ओलावृष्टि से दुर्घटना का अंदेसा रहता है वाहन् से कांच आदि टूट जाते हे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन