Tahelka news

www.tahelkanews.com

रुड़की निवासी दो लड़कियों ने लिया बे सहारा की भूख मिटाने का संकल्प,, प्रति सप्ताह लगाती है कैंप…

Spread the love

तहलका न्यूज (7500007413)

रुड़की,, यदि आप भूख से परेशान है तो आहार फाउंडेशन के द्वारा जाकर अपनी भूख मिटा सकते हैं यह हम नहीं रुड़की निवासी सुरभि और मनु भटनागर ने बे सहारा लोगो, गरीबों की भूख मिटाने का संकल्प लिया है सुरभि और मनु भटनागर पिछले कई वर्षों से रुड़की के अंदर प्रति सप्ताह शनिवार,मंगलवार को

कैंप लगाकर भूखे प्यासे लोगों का पेट भरने का का इंतजाम करती है आहार फाउंडेशन स्वामी सुरभि व मानू भटनागर रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर शनिवार,मंगलवार को  कैंप लगाती है और जरूरतमंदो को खाना खिलाती हे बताया यह भी जाता है दोनों युवतियों ने रुड़की में फैल रही गंदगी को भी दूर करने का बीड़ा उठा दिया है अधिकतर आहार फाउंडेशन के कार्यकरता नहर किनारे स्थित  सोलानी पार्क में पड़े कचरा करकट को साफ करते हैं उनका कहना है साफ रहेंगे तो बीमारियां दूर भागेगी, उन्होंने यह भी बताया कि इंसान की मदद करना,उसके सुख-दुख में खड़ा रहना, बेसहारा को खाना खिलाना, सबसे बड़ी इंसानियत होती है सबसे बड़ा दान एक दूसरे की मदद करना होता है इसे बड़ा दान कोई नही होता। आहार फाउंडेशन की स्वामी सुरभि व मानू भटनागर ने सभी से अपील की है की बेसहारा, मुफलिस,गरीब के लिए और अपने देश को साफ सुथरा स्वच्छ बनाने के लिए आहार फाउंडेशन से जुड़े।

About The Author