तहलका न्यूज
झबरेड़ा, इकबालपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक एक मकान में ट्रैक्टर ट्राली ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मकान की दीवारों में दरार आ गई और टीन सेड टूट गया बाहर खड़ी कार चकना चूर हो गई
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बीती रात्रि करीब 10 बजे के आसपास झबरेड़ा की और से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बिट्टू चाउमिन की दुकान तोड़ते हुए आर्य सदन मकान में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मकान में दरार आ गई बाहर खड़ी कार चकना चूर हो गई मकान मालिक का कहना है लाखो रू का नुकसान हुआ गनीमत रही की कोई जन हानि नहीं हुई बताया जाता है बिट्टू चाउमिन की दुकान अधिकतर भिड़ लगी रहती है घटना के दौरान मौके पर कोई नही था बताया जाता है की ट्रैक्टर ट्राली चालक मानकपुर निवासी हे जो इकबालपुर मिल से मल्ली ढोने का कार्य करता है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना हे की तहरीर के आधार कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम