तहलका न्यूज
झबरेड़ा.. झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज ने कहा की 31जनवरी में मीडिया और ग्रामीणों के सामने जो वादा हमने किया था आज पूरा कर दिया हे 24 फरवरी संत रविदास जी की जयंती से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा के अनुसार करीब 14लाख रु मंदिर सौंदर्यकरण के लिए दिए हे जिससे मंदिर का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा…
उन्होंने कहा 15 फरवरी का जो पत्र वीरेंद्र जाति ने फेसबुक आदि पर दर्शाया है वह झूठ है यदि कोई व्यक्ति फर्जी पत्र जारी करके उसका श्रेय लेगा तो ये अपराध है और उसके खिलाफ कानूनी कारवाई हो सकती है पूर्व विधायक देशराज ने कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी 2021 में झबरेड़ा आए थे तब ये घोषणा करके गए थे और 31 जनवरी को मेरे घर पर भक्तोंवाली गांव के सैकड़ो युवा इकट्ठा हुए थे मीडिया भी थी और हमने उनसे एक वादा किया था कि हम संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जयंती से पहले महाराज रविदास जी का मंदिर जो भक्तोंवाली में है अंबेडकर भवन जो भक्तों वाली गांव में है आज मैं धन्यवाद स्थापित करता हूं माननीय मुख्यमंत्री जी का की उन्होंने 21 फरवरी को जियो जारी किया है 13 लाख 97 हजार रुपए की लागत से संत शिरोमणि मंदिर का सौंदर्य करण होगा। एक बात और कहना चाहता हूं की अंबेडकर चौक मानकपुर घोषित हुआ है। उसी दिन की घोषणा थी और हॉस्पिटल का सौंदर्य करण यह भी उसी दिन की घोषणा थी अस्पताल के सौंदर्य करण के लिए मैं यह कहूंगा की हॉस्पिटल का जो उच्चीकरण है उसके लिए जल्दी ही हम इसको शिफ्ट करने जा रहे हैं जल्दी ही मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणाएं 2021 में की थी इसका शिलान्यास करने झबरेड़ा आएंगे। उन्होंने कहा की 15 तारीख को जो पत्र विधायक वीरेंद्र जाती को मिला हे वह धोखा हे। कहा की मुख्यमंत्री जी की घोषणा मुख्यमंत्री का विभाग है वह किसी विधायक का विभाग नहीं है विधायक निधि विधायक की निधि है उसमें वह कुछ भी करें लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा उसमें मेरा कुछ नही है ना विधायक का कुछ है सरकार का है सरकार के प्रतिनिधियों का है मैंने घोषणा कराई थी यह घोषणा मेरी कराई हुई है सब जानते हैं 2021 में वीरेंद्र जाति विधायक नहीं थे जाति की आज विधायक है लेकिन यह जो घोषणा 2021 की है इसको सचिवालय में जाकर के भाग दौड़ करके लगातार में पूरी कर रहा हूं उन्होंने एक कहावत भी कही बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना,,, मैने पहले भी कहा था मेरे छोटे भाई जाती ऐसा ना करें यह जो सड़के बाईपास बन रहा है वह भी मैं करवा रहा हूं सारे काम हमारे द्वारा कराए गए हैं मुख्यमंत्री की घोषणा है
मुख्यमंत्री की घोषणा दो पाठ में होनी थी एक पाठ में हम पहले पूरी कर चुके थे एक पाठ में अब हुई है कहा की भक्तोवाली का में सदस्य हूं मैं यहां का आम नागरिक हूं, गांव मेरा हे इस गांव में मेरा मकान है तो इसलिए मैं स्वागत भी करता हूं वीरेंद्र जाती विधायक है अपनी निधि से 5 करोड़ भी मिलते हैं वह और भी काम कर सकते हैं कहा की मैने चारों ओर सड़क बनवाई बाईपास बनवाया सारे काम किए हैं झबरेड़ा का सर्वांगीण विकास किया हे। 21 तारीख में आईडी खुली है धोखाधड़ी करके कोई काम करता है तो वह कानूनन अपराध हे उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।
इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष अजब सिंह,सुधीर उपाध्यक्ष,सुंदर कुमार, पुरसोत्तम कुमार,प्रधान जॉनी कुमार आदि शामिल रहे।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा