Tahelka news

www.tahelkanews.com

सासु मां का गला घोंटकर मारने वाली “बहु,, गई जैल,, बहु के नाजायज रिश्ते की जानकारी होना सास के लिए बना मौत का कारण

Spread the love

 

 

बहु के नाजायज रिश्ते की जानकारी होना सास के लिए साबित हुआ घातक

कातिल बहु और प्रेमी, दोनों को लिया गया पुलिस हिरासत में

 

तहलका न्यूज

झबरेड़ा... 58 वर्षीय बहु की गला घोंटकर हत्या करने वाली कातिल बहु व उसके प्रेमी को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ा खुलासा कर सफलता हासिल की हे जिसकी ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हे।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के एनर्जेटिक नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने कलंकित होते रिश्तों और अपने चरित्र पर पड़े दाग छुपाने के लिए किए गए दुस्साहसिक कृत्य का राजफाश कर कलयुगी बहु के कारनामें को जनता के सामने लाने की अपनी कोशिश में सफलता हासिल की है।

क्या था  घटनाक्रम

दिनांक-15.02.2024 को ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा निवासी सोनू कुमार ने अपनी मां सावित्री देवी को घेर में मृत अवस्था में पाया। अन्तिम संस्कार से पूर्व शव को नहलाने की प्रक्रिया के दौरान गले में फंदे के निशान पाए जाने पर मामला संदेहास्पद होने के चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पी0एम0 की कार्यवाही की गयी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के साथ ही संदिग्ध प्रकरण की जांच में जुटी टीम की पड़ताल में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से अनबन है, साथ ही महिला के किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम संबंध भी थे। पति-पत्नी के झगड़ो से अज़ीज़ आकर मृतका घर से करीब 200-400 मीटर की दूरी पर स्थित घेर पर अकेले निवास कर रही थी।

पोस्टमार्टम से मामले में आया नया मोड़-

दिनांक 27.02.2024 को थाना झबरेड़ा पुलिस को अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें चिकित्सकों ने अपनी राय स्पष्ट करते हुए मृत्यु का कारण गला घोंटना बताया गया। रिपोर्ट की जानकारी होने पर मृतक के पुत्र द्वारा अपनी पत्नी पर हत्या का शक जताते हुए दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना झबरेड़ा पुलिस ने  हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया

*गहरी पड़ताल से खुली परतें-*

अब तक जुटाई गई जानकारी का पता चलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा निर्देशन का जिम्मा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को सौंपा। मुकदमें जांच कर रहे एसओ झबरेडा के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का साफगोई से खुलासा करने के निर्देश दिए।

जांच में मिले सबूतो के आधार पा प्रकरण के संदेहास्पद चरित्र (मृतका की बहु) लक्ष्मी से गहराई से पूछताछ की गयी तो सारा घटनाक्रम खुलकर सामने आ गया।

हत्या की वजह हुई साफ

शादी के 05 साल होने के बाद भी मृतका की बहु विगत काफी समय से मां नही बन पा रही थी जिसका इलाज देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से चल रहा था लेकिन कोई भी सकारात्मक रुझान नही मिला। इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव कराते समय बहु लक्ष्मी, आधार कार्ड सेन्टर में कार्यरत जौनी नाम के युवक के संपर्क में आयी। ये पहचान धीरे-धीरे प्रेम एवं अवैध सम्बन्ध में बदल गई जिसकी जानकारी मृतका को हो गयी थी। सास द्वारा बदनाम करने का डर दिखा कर कथित प्रेमी से सम्बन्ध तोडने के लिए लगातार मजबूर करने पर इन सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए बहु ने ये खौफनाक कदम उठाया।

हत्या के लिए बहु  और उसके प्रेमी (जौनी) ने योजना तैयार की जिसमें बहु ने 14 फरवरी  को जाकर चुपके से अपनी सास के घेर के दरवाजे की कुंडी तोड दी जौनी द्वारा उपलब्ध करायी गई व नींद की गोलियां खाने में मिलाकर सास को दे दी उसी रात्रि – को ही परिवार में शादी का संगीत का कार्यक्रम था। रात 11.30 बजे संगीत कार्यक्रम खत्म होने पर बहु अपनी सास के घेर के अंदर गयी और चुपके से (कुंडी पहले से टूटे होने के कारण) दरवाजे से अंदर आ गई और नींद के आगोश में सोई हुई सास का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस टीम ने हत्यारोपी बहु लक्ष्मी द्वारा अपने प्रेमी से की गई बातचीत के वैज्ञानिक/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी संकलित कर पुख्ता सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर हत्या में शामिल कथित प्रेमी को दबोचकर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व नशे की गोलियां भी बरामद की।

झबरेड़ा पुलिस की इस सफल कार्यवाही से क्षेत्रवासी तारीफ कर रहे हे।

पकड़े गए हत्यारोपियों का विवऱण

01- लक्ष्मी पत्नी सोनू  (मृतक सासु की बहु) निवासी ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
02- जौनी पुत्र बिजेन्द्र (कातिल बहु का प्रेमी)

निवासी ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार

 

पुलिस टीम में शामिल

1 एसपी ग्रामीण स्वप्न कुमार सिंह
02. सीओ मंगलौर विवेक कुमार
03. एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा
04. उ0नि0 संजय पुनिया(चौकी प्रभारी इकबालपुर)

05. म0उ0नि0 अंशू चौधरी
06. हे0का0 रामवीर सिंह
07. कानि0 रणवीर सिंह
08. कानि0 देवेश

About The Author