Tahelka news

www.tahelkanews.com

बसपा से विधायक पद के उम्मीदवार मोंटी उर्फ उबैदउर्रहमान के प्यार मे एकत्र हुई भारी भीड़,,काग्रेस के वरिष्ट नेता हुए विधायक सरवत करीम परिवार के साथ

तहलका न्यूज

मंगलौर,,, विधान सभा मंगलोर से मरहूम विधायक हाजी सरबत करीम अंसारी के पुत्र बसपा से विधायक पद के उम्मीदवार मोंटी उर्फ उबैदउर्रहमान के कैंप कार्यालय पर भारी भरकम भिड़ ने एकत्र होकर ये साबित कर दिया की मंगलौर क्षेत्र की जनता उनसे कितना प्यार करती हे। ज्ञात हो की मंगलोर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी

मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है जिसमें कांग्रेस से काजी निजामुद्दीन बहुजन समाज पार्टी से विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र का उबैदुर रहमान उर्फ मोंटी का आमना सामना दिखाई दे रहा है लेकिन बीती रात्रि  सरवत करीम अंसारी के कैंप कार्यालय पर जन सैलाब को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनके पुत्र बसपा से विधायक पद के प्रत्याशी उबैदुर रहमान को मंगलौर क्षेत्र की जनता ने विधानसभा में भेजने का मन बना लिया है मंगलौर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस लीडर रहे सैयद हैदर अली जैदी  कांग्रेस पार्टी छोड़कर बसपा  में शामिल हो गए हैं जिससे हजारो की तादाद में  बसपा का परिवार बढ़ता दिखाई दिया

बसपा  कार्यालय पर बोलते हुए उन्होंने  कहा की निजामुद्दीन अपने सामने किसी को कुछ नहीं मानते हैं जिसे लेकर क्षेत्र के कुछ और कांग्रेसी परिवार भी विधायक सरवत करीम के परिवार से जुड़ने का मन बना लिया है काजी मोनिस ने कहा की  निजामुद्दीन कहते हैं कि जहां मेरी पार्टी भेजेंगी मैं वहां जाऊंगा जिसे लेकर उन्होंने कहा की तुम कही भी जाओ हम तुम्हे हराकर भेजेंगे भावी प्रत्यासी उबैदुर रहमान मोंटू ने  कहा कि जो मेरे वालिद मरहूम विधायक सरवत करीम अंसारी की विकास को लेकर बड़ी सोच थी मैं उसे आगे बढ़ाऊंगा सभी क्षेत्र वासियों को जोड़कर चलूंगा उन्होंने ये भी कहा कि जो हमारे साथ जुड़े हैं वह चाहे कोई भी हो हम उसके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं

 

 

इस मौके पर हाजी मेहरबान,उबेदुररहमान उर्फ मोंटी, मुन्ना रैफरी,अमीर हसन अंसारी,कुणाल जैन,खलील ठेकेदार,बसपा नेता काज़ी मोनिश और मोइनुद्दीन अंसारी द्वारा फूल मालाओं से अली हैदर अंसारी तहसीन, अंसारी, का जोरदार स्वागत किया गया

%d bloggers like this: