तहलका न्यूज
इकबालपुर,,आज बेहेडकी सैदाबाद स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय पर ग्राम प्रधान सचिव द्वारा कस्बे में भरने वाली सप्ताहिक पैठ वर्ष 2024,25 का ठेका की नीलामी की गई नीलामी के दौरान बड़ी संख्या में ठेकेदार शामिल हुए वही बाद में अधिक बोली लगाने पर जाहिद हसन निवासी खाताखेड़ी को 8 लाख 20 हजार रुपए में साफ्ताहिक पैठ का ठेका छोड़ दिया। इस दौरान अन्य ठेकेदारों ने इससे अधिक बोली नहीं लगाई इससे पूर्व दोपहर 12:00 बजे के करीब ठेकेदारों से पहले सिक्योरिटी के रूप में धनराशि जमा की गई और बाद में वह धनराशि ठेकेदारों को वापस कर दी गई इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार, सचिव अमरदीप,उपप्रधनन पहल सिंह राजकुमार छोकर, अश्वनी कुमार,मन्नू दत्त त्यागी,अंकित त्यागी, हरीश कुमार,योगेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, सत कुमार, अनुज कुमार, अनिल कुमार, शिव कुमार, राजपाल मुंशी,विनय त्यागी, समेत बड़ी संख्या में ठेकेदार व ग्रामीण मौजूद रहे।
नीलामी के बाद ग्रामीण राजपाल मुंशी ने कहा की साप्ताहिक पेट में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है तथा दुकानदारों के लिए सुविधाओ के टोटा हे। वही ग्राम प्रधान ने कहा की शीघ्र ही दुकानों और वसूली लिस्ट चस्पा की जाएगी
More Stories
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष,,निसंदेह रोजा इफ्तार करना एक बेहतरीन अमल ,,शादाब शम्स
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..