
तहलका न्यूज़
क्रिकेट खिलाड़ीयो के लिए गांव में रहने वाले इंजीनियर ने एक ऐसा पिच रोलर बनाया है
जिसकी कीमत बहुत ही कम हे और ऊबड़ खाबड़ पड़ी पिच को चंद मिनटों में ठीक कर देता है दर्जनों क्रिकेट एकेडमी चलाने वालो ने पिच रोलर बनाने का ऑर्डर दिया है।
झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर स्थित दया इंजीनियर वर्कशॉप में काम करने वाले इंजीनियर प्रमोद धीमान ने बताया इस दुकान पर काफी समय से कार्य करता हु बताया की क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले एक क्रिकेट प्रेमी ने एक पिच रोलर किसी कंपनी से खरीदा था जिसकी कीमत बहुत अधिक थी लेकिन मैंने उसी पिच रोलर को आधी कीमत पर बनाकर तैयार कर दिया। मैकेनिक परमोद धीमान ने बताया की ऐसे कई पिच रोलर बनाने के लिए मेरे पास ऑर्डर आए हे।बताया की पिच रोलर को चलाने के लिए बहुत ही कम तेल लगता है।
मैकेनिक प्रमोद धीमान. 9761952713
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन