तहलका न्यूज़
क्रिकेट खिलाड़ीयो के लिए गांव में रहने वाले इंजीनियर ने एक ऐसा पिच रोलर बनाया है
जिसकी कीमत बहुत ही कम हे और ऊबड़ खाबड़ पड़ी पिच को चंद मिनटों में ठीक कर देता है दर्जनों क्रिकेट एकेडमी चलाने वालो ने पिच रोलर बनाने का ऑर्डर दिया है।
झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर स्थित दया इंजीनियर वर्कशॉप में काम करने वाले इंजीनियर प्रमोद धीमान ने बताया इस दुकान पर काफी समय से कार्य करता हु बताया की क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले एक क्रिकेट प्रेमी ने एक पिच रोलर किसी कंपनी से खरीदा था जिसकी कीमत बहुत अधिक थी लेकिन मैंने उसी पिच रोलर को आधी कीमत पर बनाकर तैयार कर दिया। मैकेनिक परमोद धीमान ने बताया की ऐसे कई पिच रोलर बनाने के लिए मेरे पास ऑर्डर आए हे।बताया की पिच रोलर को चलाने के लिए बहुत ही कम तेल लगता है।
मैकेनिक प्रमोद धीमान. 9761952713

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश