Tahelka news

www.tahelkanews.com

क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए गांव के मैकेनिक ने बनाया सस्ता क्रिकेट पिच रोलर..बड़ी कंपनी में मिलता था अधिक कीमत पर…

Spread the love

 

तहलका न्यूज़

क्रिकेट खिलाड़ीयो के लिए गांव में रहने वाले इंजीनियर ने एक ऐसा पिच रोलर बनाया है

जिसकी कीमत बहुत ही कम हे और ऊबड़ खाबड़ पड़ी पिच को चंद मिनटों में ठीक कर देता है दर्जनों क्रिकेट एकेडमी चलाने वालो ने पिच रोलर बनाने का ऑर्डर दिया है।

झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर स्थित दया इंजीनियर वर्कशॉप में काम करने वाले इंजीनियर प्रमोद धीमान ने बताया इस  दुकान पर काफी समय से कार्य करता हु बताया की क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले एक क्रिकेट प्रेमी ने एक पिच रोलर किसी कंपनी से खरीदा था जिसकी कीमत बहुत अधिक थी  लेकिन मैंने उसी पिच रोलर को आधी कीमत पर बनाकर तैयार कर दिया। मैकेनिक परमोद धीमान ने बताया की ऐसे कई पिच रोलर बनाने के लिए मेरे पास ऑर्डर आए हे।बताया की पिच रोलर को चलाने के लिए बहुत ही कम तेल लगता है।

मैकेनिक प्रमोद धीमान. 9761952713

About The Author