तहलका न्यूज़
क्रिकेट खिलाड़ीयो के लिए गांव में रहने वाले इंजीनियर ने एक ऐसा पिच रोलर बनाया है
जिसकी कीमत बहुत ही कम हे और ऊबड़ खाबड़ पड़ी पिच को चंद मिनटों में ठीक कर देता है दर्जनों क्रिकेट एकेडमी चलाने वालो ने पिच रोलर बनाने का ऑर्डर दिया है।
झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर स्थित दया इंजीनियर वर्कशॉप में काम करने वाले इंजीनियर प्रमोद धीमान ने बताया इस दुकान पर काफी समय से कार्य करता हु बताया की क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले एक क्रिकेट प्रेमी ने एक पिच रोलर किसी कंपनी से खरीदा था जिसकी कीमत बहुत अधिक थी लेकिन मैंने उसी पिच रोलर को आधी कीमत पर बनाकर तैयार कर दिया। मैकेनिक परमोद धीमान ने बताया की ऐसे कई पिच रोलर बनाने के लिए मेरे पास ऑर्डर आए हे।बताया की पिच रोलर को चलाने के लिए बहुत ही कम तेल लगता है।
मैकेनिक प्रमोद धीमान. 9761952713
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना