Tahelka news

www.tahelkanews.com

होटल पैसेफिक में हुई सरहद पे तैनात पुलिस अधिकारियों की बैठक,,व्हटसअप ग्रुप के माध्यम से होगा सूचनाओं का आदान-प्रदान..

 

तहलका न्यूज

झबरेड़ा..आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद सहारनपुर व मुज्जफरनगर के बार्डर के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक

होटल पैसेफिक मंगलौर में जनपद हरिद्वार उत्तराखंड से सटे  राज्य के सरहदी जनपद सहारनपुर व मुज्जफरनगर के सरहदी थानों पुरकाजी, गागलहेडी, देवबंद के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षो के साथ जनपद हरिद्वार के सर्किल मंगलौर व लक्सर के राजपत्रित अधिकारियों व सरहदी थानों मंगलौर, भगवानपुर, झबरेडा के थानाध्यक्षो के साथ बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत चर्चा कर रोडमैप तैयार किया गया। सरहदी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, अवैध शस्त्रो का व्यापार व प्रयोग करने वाले असामाजिक व गुण्डा तत्वो, इनामी, वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की धडपकड के लिए विस्तार से चर्चा की गई व महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु इण्टर स्टेट नाम से व्हटसअप ग्रुप तैयार किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता  विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा की गई इस दौरान , निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर,  अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक मंगलौर,  सूर्यभूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर,  अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा व चौकी प्रभारी लखनौता, नारसन व मण्डावर व जनपद सहारनपुर से  अशोक कुमार सिसौदिया क्षेत्राधिकारी देवबंद,  रूचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी सदर,  संजीत कुमार-प्रभारी निरीक्षक देवबंद,  संदीप कुमार -थानाध्यक्ष गागलहेडी, चौकी प्रभारी काली नदी व जनपद मुज्जफरनगर से  राजू कुमार – क्षेत्राधिकारी सदर,  धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक पुरकाजी, इंतजार अहमद-व०उ०नि० थाना पुरकाजी व चौकी प्रभारी शेरपुर मौजुद रहे। मीटिंग के पश्चात जनपद सहारनपुर व मुज्जफरनगर से आये अधिकारीगण के साथ शूक्ष्म जलपान कर उ०प्र० से आये सभी अधिकारीगण को सम्मानित किया गया।

%d bloggers like this: