तहलका न्यूज
झबरेड़ा..आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद सहारनपुर व मुज्जफरनगर के बार्डर के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक
होटल पैसेफिक मंगलौर में जनपद हरिद्वार उत्तराखंड से सटे राज्य के सरहदी जनपद सहारनपुर व मुज्जफरनगर के सरहदी थानों पुरकाजी, गागलहेडी, देवबंद के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षो के साथ जनपद हरिद्वार के सर्किल मंगलौर व लक्सर के राजपत्रित अधिकारियों व सरहदी थानों मंगलौर, भगवानपुर, झबरेडा के थानाध्यक्षो के साथ बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत चर्चा कर रोडमैप तैयार किया गया। सरहदी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, अवैध शस्त्रो का व्यापार व प्रयोग करने वाले असामाजिक व गुण्डा तत्वो, इनामी, वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की धडपकड के लिए विस्तार से चर्चा की गई व महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु इण्टर स्टेट नाम से व्हटसअप ग्रुप तैयार किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा की गई इस दौरान , निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर, अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक मंगलौर, सूर्यभूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर, अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा व चौकी प्रभारी लखनौता, नारसन व मण्डावर व जनपद सहारनपुर से अशोक कुमार सिसौदिया क्षेत्राधिकारी देवबंद, रूचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी सदर, संजीत कुमार-प्रभारी निरीक्षक देवबंद, संदीप कुमार -थानाध्यक्ष गागलहेडी, चौकी प्रभारी काली नदी व जनपद मुज्जफरनगर से राजू कुमार – क्षेत्राधिकारी सदर, धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक पुरकाजी, इंतजार अहमद-व०उ०नि० थाना पुरकाजी व चौकी प्रभारी शेरपुर मौजुद रहे। मीटिंग के पश्चात जनपद सहारनपुर व मुज्जफरनगर से आये अधिकारीगण के साथ शूक्ष्म जलपान कर उ०प्र० से आये सभी अधिकारीगण को सम्मानित किया गया।
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन