Tahelka news

www.tahelkanews.com

होली,लोकसभा चुनाव को लेकर झबरेड़ा में बैठक,हुड़दंग मचाने वालो पर होगी कार्यवाही,, सीओ

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेड़ा…पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार ने आगामी होली के त्योहार ,लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना झबरेड़ा में सीएलजी मेंबर व क्षेत्रवाशियो के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया उन्होंने कहा की होली,रमजान धार्मिक पर्व है जो अलग अलग धर्म के मानने वाले लोग अपने,अपने तरीके से मनाते हे जिसमे भाई चारा झलकता है।साथ ही ये भी बताया की लोकसभा चुनाव भारत का आम पर्व कहलाता हे देश के सभी धर्मो के लोग इसको एक होकर मनाते हे एक अच्छे प्रत्याशी का चुनाव सभी धर्मो के लोग मिलकर करते हे। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार ने सभी से अपील की हे की होली,लोकसभा पर्व को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करे,सख्त लहजे में उन्होंने कहा की अराजकता फैलाने वाले,हुड़दंग मचाने वालो के साथ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने पुलिस टीम के साथ मिलकर मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया
बैठक में थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा, इकबालपुर प्रभारी,संजय पूनिया, लखनोत चौकी प्रभारी नीरज रावत,वरिष्ट उपनिरीक्षक रविंद्र,वरिष्ट महिला उपनिरीक्षक  अंशु चौधरी,ग्राम मानकपुर कुलवीर चौधरी,पूर्व चेयरमैन महावीर, डॉ, जोध सिंह,राजू प्रधान झबरेड़ी,कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी,राव कुर्बान झबरेड़ा,सभासद शाहरुख, पवन,प्रधान नितिन खजुरी,प्रधान सदाकत,नगला,आदि सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author