Tahelka news

www.tahelkanews.com

ट्रेन में छुटे यात्री के मोबाइल को जीआरपी ने किया सकुशल बरामद,, मोबाइल स्वामी गदगद

 

बिजेंद्र चौधरी 

तहलका न्यूज

रुड़की,,जीआरपी पुलिस ने रेल में छुटे मोबाइल को सकुशल बरामद कर उसके स्वामी को सौंप दिया। जीआरपी पुलिस की तुरंत कार्यवाही से  चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

जानकारी के अनुसार जयनगर से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई की सर मैं गोरखपुर से रुड़की तक की यात्रा कर रहा था मेरा मोबाइल गाड़ी में छूट गया है जिसकी सूचना पर चौकी जीआरपी रुड़की ने प्लेटफार्म पर नियुक्त कर्मचारी गणों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मोबाइल को तलाश कर मोबाइल स्वामी आलम अंसारी पुत्र इकबाल अहमद निवासी हुगली जिला महाराजगंज को चौकी रुडकी पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया मोबाइल स्वामी ने जीआरपी रुड़की की भूरी भूरी भूरी प्रशंसा की। और दिल से धन्यवाद दिया

पुलिस टीम में शामिल
हेड कांस्टेबल अजीम अहमद
कांस्टेबल,
जहुल हसन मिर्जा ,
कांस्टेबल
सनी कुमार
महिला कांस्टेबल सोनम

%d bloggers like this: