
सब्जी की आड़ में बड़ी आसानी से निकाल रहा था दारू की सैकडो पेटी,,पहली ही खेप के साथ झबरेड़ा पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार,,
तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी करने वाले हरियाणा तश्कर को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब
₹9 लाख की,100 पेटी बरामद की हे।
लोक सभा चुनाव के चलते शराब तस्कर उत्तराखंड में शराब की तश्करी का कारोबार फैलाने के लिए मुख्य ठिकानों पर अंग्रेजी दारू की पेटी भेज रहे थे लेकिन झबरेड़ा पुलिस की गहरी मुखबिरी के कारण शराब तस्करों का नेटवर्क फेल हो गया झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से अभियुक्त राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को चेकिंग के दौरान पहली ही खेप के साथ गिरफ्तार किया हे जो छोटा हाथी वाहन से सब्जी के नीचे दबाकर दारू की पेटिया ले जा रहा था पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उक्त वाहन के अंदर से 100 पेटी अंग्रेजी दारू की बरामद की हे जिनकी कीमत 9लाख रु बताई गई है झबरेड़ा पुलिस ने बताया की बड़े शराब तस्कर अधिकतर मुख्य रोड से ही अपने वाहन निकालते है ताकि किसी को शक न हो। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा की नशा खोरी को तश्करी कर उत्तराखंड में घुसने वालो को हाल में गिरफ्तार किया जाएगा चाहे वो कितनी भी पहुंच का क्यों न हो।
*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*
1- राजेन्द्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सागा थाना राउडी जिला करनाल हरियाणा
बरामदगी
अंग्रेजी शराब RED DOT की 100 पेटी (कुल 4800 पव्वे), कीमत 8,98,560 रूपये
पुलिस टीम
01. विवेक कुमार-क्षेत्राधिकारी मंगलौर
02. अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा
03. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता
04 .उ०नि० संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर
05. हे०का० रामवीर सिंह
06. कानि० रणवीर सिंह
07. कानि० सुरेन्द्र चौहान
08. कानि० मुकेश चौहान
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..