Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेड़ा पुलिस ने  गुंडा एक्ट में लिप्त तीन हिस्ट्रिसिटर को किया जिले से बाहर,30दिन से पहले जिले घुसे तो होगी कार्रवाई 

 

झबरेड़ा, पुलिस ने गुंडा एक्ट में लिप्त तीन हिस्ट्रीशीटर को जिले के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने जानकारी दी की चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधिक परवर्ती रखने वाले अभियुक्तों को जिले से बाहर करने के लिए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने निर्देश दिया है बताया की दर्ज मुकदमा के आधार पर हिस्ट्रीशीटरो की लिस्ट बनाई जा रही हे पुलिस ने सावेज,जमसैद, हम्माद निवासी बलेलपुर थाना झबरेड़ा,को 30 दिन के लिए जिले से बाहर रहने के लिए सीमा पार छोड़ दिया हे

 

 

%d bloggers like this: