Tahelka news

www.tahelkanews.com

भूमी विवाद.. यथास्थिति जांच के लिए थाना अध्यक्ष पहुंचे मौके पर,, किसान पहुंचा हाईकोर्ट ..

  • तहलका न्यूज

झबरेड़ा:~कृषि भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद की स्थिति जांच ने के लिए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल की!

जानकारी के अनुसार इकबालपुर झबरेड़ा मार्ग पर ग्राम साबतवाली स्थित कुछ कृषि भूमि प्रॉपर्टी डीलर ने एक किसान से खरीद कर डॉ दिनेश त्रिपाठी को बेच दी थी

डॉ दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि हमारे पास खरीदी हुई कृषि भूमि के सभी कागजात है जिसके आधार पर हम बाउंड्रीवॉल को ऊंची कर रहें हे जबकि पड़ोसी किसान कटार सिंह का कहना है की नक्शे के अनुसार कार्य नहीं हो रहा हे।इस कृषि भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिसे लेकर मजिस्ट्रेट ने यथास्थिति कायम रखने के लिए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष को आदेश दिए हैं किसान कटार सिंह का कहना है थाना अध्यक्ष झबरेड़ा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की  लेकिन निर्माण करने वालो की नही रोका। उन्होंने कहा कि न्यायालय में विवाद के चलते किसी भी जगह पर निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता जबकि निर्माण कर रहे  डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि जब भी न्यायालय के स्पष्ट आदेश आ जाएंगे हम निर्माण किए हुए दीवार आदि को तोड़देंगे इस बात को लेकर किसान कटार सिंह ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है ..

%d bloggers like this: