रूड़की। झगड़े के दौरान पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने तमंचे व कारतूस की साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लखनोता गांव में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में 25 अप्रैल को झगड़ा हो गया था।
इस दौरान एक युवक ने हाथ में तमंचा लेकर लहराया था। किसी ने उसके तमंचे लहराने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले मे बलवा सहित कई धाराओं मे क्रॉस केस दर्ज किया था। एसएसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसआई नीरज रावत की अगुवाई में विकास व बलदेव सहित तीन सदस्यीय एक पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने मुखबिर अन्य सूत्रों से आरोपी कुलबीर निवासी रामनगर लखनोता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया है कि आरोपी के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद कर उसका चालान कर दिया है।
More Stories
आरोपी बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार, बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ रचा था षड्यंत्र
किसानों के साथ षड्यंत्र में शामिल 02 अधिकारियों को पुलिस ने दबोचा, बैंक मैनेजर सहित 3आरोपियों की तलाश जारी..
बच्चा ही निकला बच्चे का हत्यारा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा