Tahelka news

www.tahelkanews.com

एसएसपी ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान,, तमंचा लहराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रूड़की। झगड़े के दौरान पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने तमंचे व कारतूस की साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लखनोता गांव में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में 25 अप्रैल को झगड़ा हो गया था।

इस दौरान एक युवक ने हाथ में तमंचा लेकर लहराया था। किसी ने उसके तमंचे लहराने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले मे बलवा सहित कई धाराओं मे क्रॉस केस दर्ज किया था। एसएसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसआई नीरज रावत की अगुवाई में विकास व बलदेव सहित तीन सदस्यीय एक पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने मुखबिर अन्य सूत्रों से आरोपी कुलबीर निवासी रामनगर लखनोता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया है कि आरोपी के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद कर उसका चालान कर दिया है।

%d bloggers like this: