Tahelka news

www.tahelkanews.com

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानों को पहनाई मालाएं ,संविधान को खत्म करने के लिए भाजपा ने दिया है 400 पार का नारा :-हरीश रावत

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेड़ा,, लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद हरीश रावत ने पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज के कैंप कार्यालय पहुंचकर धन्यवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को फूल मालाए पहनाई, और जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अबकी बार कांग्रेस की नहीं बल्कि जनता की जीत होगी जिन्होंने बड़ी लगन के साथ कांग्रेस पार्टी को मतदान किया है हरीश रावत झबरेड़ा के ग्राम खाताखेड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अयाज के यहां धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उनका ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया हरीश रावत ने बोलते हुए कहा कि भाजपा  बौखला गई है उन्होंने संविधान को खत्म करने के लिए से 400 पार का नारा दिया है उन्होंने बोलते हुए कहा की विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा हे की 400 पार सीट आएंगी तो  भाजपा सरकार संविधान को खत्म करने का काम करेगी उन्होंने भारी भरकम जनता को संबोधित करते हुए कहा की यदि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत जीतकर  संसद में जाते हैं तो हरिद्वार वाशियो की लड़ाई  संसद में लड़ेंगे  अन्यथा सड़क पर रहकर जनता की समस्या को उठाते रहेंगे उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और जनता की  समस्या पर दूर करने  के लिए सड़क पर रहना जरूरी है उन्होंने सभी कार्यकर्ता हो से कहा कि अभी से आने वाले निकाय चुनाव दुग्ध चुनाव पंचायत चुनाव की तैयारी करें असली लग्नसील नेता वही होता है जो चुनाव जीतने की दिल में ठान लेइस मौके पर बोलते हुए

पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ने कहा की कांग्रेस की सरकार केंद्र में सुनिश्चित है हमारा प्रत्याशी जीतकर संसद में जाएगा और हमारे मद्दों को  संसद में उठाने का काम करेगा कहा की जो हमने जनता से वादे किए हैं वह धरातल पर उतरेंगे जनता की छोटी से छोटी समस्या को लेकर हमारे दरवाजे हर वक्त खुले रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री राव फरमूद, नसीर पर्वेज, सुभाष सैनी , राजकुमार सैनी, आदिल फरीदी डॉक,नौशाद मोहम्मद असलम  मोहम्मद परवेज खाताखेती जिला पंचायत सदस्य अर्शिल अजीम,प्रधान जगमाल,प्रधान नीतू,मुजस्सिम,प्रधान वेद प्रकाश, रागिब गौरी,आदि हजारों कार्यकर्ता,ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author