Tahelka news

www.tahelkanews.com

अच्छी रही मेहमान नवाजी,,किसान ने जिनकी प्यास बुझाई, वो ही ले भागे मोटर साइकिल,,

मेहमान नवाजी का बदला,,जिनकी प्यास बुझाई,
वो ही ले भागे मोटर साइकिल

तहलका न्यूज
झबरेड़ा..एक किसान को राहगीर अतिथि की प्यासा बुजाना महगा पड़ गया जिसके बदले में प्यासे किसान की मोटर साइकिल ही उठा ले गए।
जानकारी देते हुए किसान सुभमपाल निवासी बिंदु खड़क बताया की अपने खेत पर काम निपटाने के बाद अपने घर की ओर चला ही था की पानी पीने वाले दो व्यक्ति सड़क की ओर से मेरे खेत पर आए और कहने लगे की हमे प्यास लगी हे पानी पिलाओ सीधा साधा किसान अपनी बाइक खड़ी कर पानी लेने के लिए ट्यूबवेल चलाया और पानी लाकर दोनो की प्यास बुझाई लेकिन जैसे ही वह ट्यूबवेल बंद करने गया तो दोनो अज्ञात व्यक्ति मोटर बाइक उठाकर चलते बने किसान ने पीछा भी किया लेकिन गति तेज होने के कारण पकड़ नही पाए ये मामला तीन चार दिन पहला है।पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

%d bloggers like this: