Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्यास भड़काऊ गर्मी में आहार फाउंडेशन ने राहगीरों की बुझाई प्यास

Spread the love

तहलका न्यूज
रुड़की,,दिन पर दिन बढ़ती गर्मी के तापमान को देखते हुए आहार फाउंडेशन से जगह जगह पर मीठा पानी पिलाया: जहां पर हजारों लोगों ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और गर्मी के तापमान को कम महसूस किया आहार फाउंडेशन के डायरेक्टर सुरभि
ने बताया की आपातकाल में लोगो की सेवा करना सबसे पहला धर्म का कार्य हे गर्मी
के मौसम में हमारी संस्था द्वारा छबील लगाई गई। प्यासे राहगीरो को पानी पिलाया क्योंकि प्यासे को  पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने बताया कि आने-जाने वाले हजारों यात्रियों ने ठंडा पानी पीकर आहार फाउंडेशन को आशीश दिया। इसी तरह शहर-भर में मुख्य रास्तों व सड़कों पर टेंट लगाकर छबील लगाई गई थीं। दिनभर गर्मी में ठंडा पानी पीकर लोग तृप्त होते रहे।

बताया की आहार फाउंडेशन गरीब, मजदूर, पीड़ितो कि सेवा वर्षो से करता आ रहा हे उन्होंने सभी से अपील की हे पक्षियों के लिए अपनी छतो पर पानी जरूर रखे, आवारा घूमने वाले कुत्ता बिल्ली आदि जानवरों के लिए भी छाया वाले स्थानों का इंतजाम करे और आसपास लगे पेड़, पौधे के अंदर पानी डालते रहे ताकि समय से पेड़ हमारे लिए ऑक्सीजन की पूर्ति करते रहे।

 

इस मौके पर शेरवाल आर एक्स दीपक कुमार, समद कुरैशी,सुरभि, मनु भटनागर अंकित, आर्य ,आदि दर्जनों फाउंडेशन के कार्य करता मौजूद

About The Author