तहलका न्यूज
झबरेड़ा..पशु चोरी करने की नियत से हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र में घुसे पशु चोरों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया सूचना मिलते पुलिस के आला अधिकारी मौका पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई तथा घायल बदमाश को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया..
बाइट वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार
जानकारी देते हुए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने बताया कि
थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत उ०प्र० बार्डर स्थित लाठरदेवा हूंण नहर पिकेट पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार जो मंगलौर की ओर से आ रही थी पुलिस ने बैरियर लगाकर रोकने का इशारा किया तो कार सवार ने बैरियर को तोडते हुए पिकेट कर्मियों पर फायरिंग की और तांसीपुर नहर पटरी की ओर भाग गये।फायरिंग की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष झबरेड़ा व कोतवाली मंगलौर में तैनात पुलिस बल ने तांसीपुर नहर पटरी पर सैंट्रो कार सवार बदमाशों की घेराबंदी शुरु कर दी। तत्काल थानाध्यक्ष झबरेडा द्वारा प्रकरण के संबंध में उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया। और घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस बल को बदमाशों की धरपकड़ हेतु लगाया गया व उपरोक्त सैंट्रो कार नंबर UA07-Q-0405 को बुडपुर नूरपुर नहर पुलिया पर रोकना चाहा तो कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन से उतरकर बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस कर्मियों पर फायर करते हुए नहर किनारे स्थित झाडियों की आड़ ले ली और झाड़ियों के पीछे छिपकर फायरिंग करते रहे। बचाव में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया। जिसपर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी। पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को मौके से दबोच लिया गया।पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम बोलर उर्फ भुल्लर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेडी सहारनपुर बताया। बोलर उर्फ भुल्लर के कब्जे से तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ गोवंश की चोरी करने के लिए झबरेडा क्षेत्र में आया था लेकिन पुलिस की कार्रवाई देखकर उसके 03 साथी इमरान, रिजवान व गुलबहार मौके से फरार हो गये।
घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर उपचार हेतु रुड़की अस्पताल भेजा गया। मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण पहुंचे व घटनाक्रम की जानकारी ली गई। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर पता लगा की एक दर्जन से अधिक निम्नांकित मामले दर्ज हैं।बताया की उक्त बदमाश पशुओं की चोरी के साथ ही आवारा पशुओं को टारगेट बनाकर मौके पर ही उन्हें मारकर उनका मांस निकालकर बेचते थे। अभियुक्त पूर्व में सहारनपुर उत्तर प्रदेश एवं थाना पथरी, झबरेड़ा उत्तराखंड में कई घटना कर चुके हैं।
*पुलिस टीम–*
01. थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
02. थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र सिंह
03. उ0नि0 संजय पूनिया (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
04. उ0नि0 नीरज रावत चौकी प्रभारी लखनौता
05. अ०उ०नि० सूरज नेगी
06. हे0का0 रामवीर
07. हे०का० विकास
08. कानि० प्रदीप
09. कानि० बसंत
10. कानि0 मुकेश
11. रि०अ० मौ० आसिफ
*सी०आई०यू० रूडकी*
01. उ०नि० रमेश सैनी
02. हे०का० सुरेश रमोला
03. कानि० कपिल देव
04. कानि० सोनू
05. कानि० राहुल
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत