
तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,आहार फाउंडेशन की टीम ने झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम झबरेडी व अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य, व ग्राम प्रधान ने भी आहार फाउंडेशन की टीम के साथ हिस्सा लिया आहार फाउंडेशन के डायरेक्टर सुरभि ने बताया की समय-समय पर हमें वृक्षारोपण करते रहना चाहिए ताकि बढ़ते हुए गर्मी के तापमान में आम लोगों को,पशु,पक्षियों को गर्मी से राहत मिल सके उन्होंने कहा की एक पेड़ साल में लाखों रुपए की गैस छोड़ता है जिससे हमें सांस लेने में आसानी होती है पेड़ हवा को स्वच्छ करते हैं बताया की
पेड़ लगाने के सबसे प्रसिद्ध लाभों में से एक यह तथ्य है कि वे हवा को साफ करने में मदद करते हैं। वे धूल, कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसे हानिकारक प्रदूषकों और गैसों को इकट्ठा करके, उन्हें पत्तियों और छाल में फंसाकर हवा की गुणवत्ता में सुधार करते हैं।
झबरेड़ी कला के ग्राम प्रधान राजू ने कहा की पेड़ हमारा जीवन साथी है जहां पेड़ की जड़े मिट्टी कटाव को रोकते हैं साथ ही साथ पेड़ हमारे लिए वैध का भी काम करते हैं तथा पेड़ों से हमें एक से एक बेहतर फल खाने को मिलता है बताया की, छाया के लाभ, ठीक से लगाए गए पेड़ गर्मी के मौसम में आपके घर को सीधी धूप से बचाकर कूलिंग लागत को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह न केवल आपके बटुए के लिए फायदेमंद है, बल्कि कूलिंग और हीटिंग से होने वाले प्रदूषण उत्सर्जन को कम करने में भी मदद करता है।
More Stories
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..
सतत् कृषि परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर,,होरिबा इंडिया ने आईआईटी रुड़की के छात्रों को टैलेंट हंट छात्रवृत्ति प्रदान की,,सतत्